

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और जिम्मेदारियों को देखकर कई लोग मानते हैं कि उनकी सैलरी करोड़ों में होगी। लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। इस रिपोर्ट में हम पीएम मोदी के वास्तविक वेतन पर नजर डालेंगे जो सरकारी रिकॉर्ड पर आधारित है।
PM Modi
New Delhi: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक हैं। वे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का नेतृत्व कर रहे हैं, अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की छवि को सशक्त बना रहे हैं और घरेलू स्तर पर अनेक योजनाओं और फैसलों को लागू कर रहे हैं। ऐसे में स्वाभाविक सवाल यह उठता है कि पीएम मोदी को सैलरी कितनी मिलती है?
PM Modi Birthday: डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी को कॉल पर दी बधाई, भारत-अमेरिका रिश्तों में दिखा नया भरोसा
अक्सर लोग मानते हैं कि प्रधानमंत्री जैसे बड़े पद पर बैठे व्यक्ति को मोटी सैलरी मिलती होगी, लेकिन सच्चाई इससे काफी अलग और चौंकाने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सैलरी सादगी और सरकारी सेवा के मूल्यों का उदाहरण है।
भारत सरकार के आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की मासिक सैलरी 1,66,000 रुपये है। यह सैलरी कई छोटे प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों से भी कम मानी जा सकती है।
अधिकारियों और नेताओं की तुलना में कम वेतन
दिलचस्प तथ्य यह है कि भारत में कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश और PSU प्रमुखों की सैलरी पीएम से कहीं ज्यादा है। लेकिन इसके बावजूद मोदी ने कभी वेतन वृद्धि की मांग नहीं की है।