Maharajganj: PM मोदी के जन्मदिन पर पनियरा में “समस्या समाधान गोष्ठी” की नई पहल, हर हफ्ते होगी समीक्षा

पनियरा ब्लॉक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर विकास की नई पहल शुरू की गई है। ‘समस्या समाधान गोष्ठी’ के जरिए ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की रफ्तार तेज करने और जनसमस्याओं के त्वरित समाधान का खाका तैयार किया गया है।

Maharajganj: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर विकास खंड पनियरा में विकास की एक नई और सराहनीय पहल की जा रही है। प्रमुख पनियरा एवं अध्यक्ष प्रमुख संघ महराजगंज वेदप्रकाश शुक्ल ने बताया कि विकास खंड द्वारा “समस्या समाधान गोष्ठी” की शुरुआत की जा रही है। इस नवाचार का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायतों में जनसमस्याओं का समयबद्ध समाधान करना और विकास कार्यों को गति देना है।

बैठक के बाद करेंगे समस्याओं का समाधान

उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत खंड विकास अधिकारी (BDO) पनियरा न्याय पंचायतवार ग्राम प्रधानों, संबंधित ग्राम सचिवों, तकनीकी सहायकों और सेक्टर प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में ग्राम प्रधान अपने क्षेत्रों में आ रही समस्याओं को सामने रखेंगे, जिनका समाधान खंड स्तर पर तत्काल किया जाएगा।

हर छोटी-बड़ी समस्या का समाधान होगा

वेदप्रकाश शुक्ल ने बताया कि पंचायतों में आए दिन छोटी-बड़ी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। जिनका तत्काल निस्तारण न होने के कारण विकास कार्य प्रभावित होते हैं। “समस्या समाधान गोष्ठी” इन समस्याओं के शीघ्र और स्थायी समाधान के लिए एक प्लेटफॉर्म का काम करेगी।

आम जनता को मिलेगा फायदा

इस पहल के अंतर्गत पंचायत स्तर पर जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दी जाएगी और सरकारी योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचाया जाएगा। विशेष रूप से आय, निवास, जाति प्रमाण पत्र जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की समयबद्ध आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

बलिया में शिक्षक का मर्डर, लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने मारी थी गोली

निगरानी एवं क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक सुझाव दिए जाएंगे

प्रमुख पनियरा ने बताया कि इस कार्यक्रम की साप्ताहिक समीक्षा भी की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी और पारदर्शी ढंग से हो रहा है। इसके साथ ही ग्राम प्रधानों को विकास कार्यों की निगरानी एवं क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक सुझाव दिए जाएंगे ताकि सरकार द्वारा दी गई धनराशि का सही उपयोग सुनिश्चित हो सके।

गोरखपुर में बवाल: पूरा थाना सस्पेंड, STF चीफ अमिताभ यश मौके पर पहुंचे

लापरवाही पर कठोर कदम उठाए जाएंगे

वेदप्रकाश शुक्ल ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं तभी सफल होंगी, जब सभी जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी पूरी जवाबदेही के साथ काम करें। इसके लिए जवाबदेही तय की जाएगी और लापरवाही पर कठोर कदम उठाए जाएंगे।

Location :