Modi @75: वो 11 फैसले जिसने मोदी को देश में ही नहीं बल्कि विश्व में बनाया असरदार
PM Modi Birthday: देश ने 2014 में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए को छप्पड़फाड़ बहुमत दिया था। तब तीन दशक बाद किसी पार्टी को अकेले दम पर देश में बहुमत मिला था। इस करिश्मे को अंजाम दिया था नरेन्द्र मोदी ने। आज मोदी 75 साल के हो गये है। इस पर पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये खास रिपोर्ट जिसमें हम बतायेंगे मोदी के वे 11 बड़े फैसले जिसने देश को बदल दिया।