Modi @75: वो 11 फैसले जिसने मोदी को देश में ही नहीं बल्कि विश्व में बनाया असरदार

PM Modi Birthday: देश ने 2014 में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए को छप्पड़फाड़ बहुमत दिया था। तब तीन दशक बाद किसी पार्टी को अकेले दम पर देश में बहुमत मिला था। इस करिश्मे को अंजाम दिया था नरेन्द्र मोदी ने। आज मोदी 75 साल के हो गये है। इस पर पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये खास रिपोर्ट जिसमें हम बतायेंगे मोदी के वे 11 बड़े फैसले जिसने देश को बदल दिया।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 16 September 2025, 8:17 PM IST
google-preferred

New Delhi: ग्यारह साल से देश पर अखंड राज करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिवस है। मोदी के इन 11 साल के शासन में देश कई बड़े फैसलों का गवाह रहा है जिसके दम पर वे आज भी जनता के दिल पर राज कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 9 जून को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। कांग्रेस के अलावा भाजपा के वे इकलौते ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने लगातार 11 बार लालकिले पर तिरंगा फहराने का रिकार्ड बनाया है।

आज डाइनामाइट न्यूज़ आपको बता रहा है कि मोदी के वे 11 बड़े फैसले कौन-कौन से हैं जिसने देश को एक नयी गति देने का काम किया।

1. राम मंदिर निर्माण

अयोध्या में राम मंदिर बनवाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के एक प्रमुख और ऐतिहासिक कामों में से एक रहा है। इसके जरिए, मोदी न केवल लोगों के दिल में बस गए, बल्कि उनकी भावनाओं से भी जुड़े। मंदिर निर्माण की शुरुआत खुद प्रधानमंत्री ने 5 अगस्त 2020 को भूमि पूजन कर की थी।

Ayodhya Ram Temple (Source Google)

अयोध्या राम मंदिर (सोर्स- गुगल)

2. तीन तलाक समाप्त

तीन तलाक जैसी परंपराओं ने मुस्लिम समाज की महिलाओं की जिंदगी को बांध कर रखा था, लेकिन उसमें कोई संशोधन का मतलब इस्लामिक रिवाजों में दखल माना जाता था। पीएम मोदी की सरकार ने इसे बदला, और अदालत मुस्लिम महिलाओं के पक्ष में निर्णय लिया।

3. जीएसटी

2017 में लागू किया हुआ यह कानून भारत के इतिहास में सबसे बड़े कर सुधारों में से एक माना जाता है। इसके जरिए कई केंद्रीय और राज्य करों को हटाकर एक समान अप्रत्यक्ष टैक्स सिस्टम लागू हुआ, जिससे 'एक राष्ट्र, एक कर' का कॉन्सेप्ट तस्वीर में आया।

4. आपरेशन सिंदूर

मोदी सरकार ने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारत की सेनाओं को पूरी छूट दी, जिसके बाद सेना ने पहलगाम हमले का सीना चौड़ा करके बदला लिया। ऑपरेशन सिंदूर में 100 से अधिक खूंखार आतंकवादियों की मौत हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहलगाम हमले के पीड़ितों न्याय दिलाया। 

5. विश्व में भारत का बढ़ा कद

रूस राष्ट्रपति पुतिन के साथ पीएम मोदी

अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, से लेकर यूरोप और रूस तक, भारत का जो कद आज है, वह मोदी की ग्लोबल इमेज की वजह से है। पीएम मोदी के ग्लोबल दौरों के जरिए न केवल भारत ने वैश्विक मंच पर एक मुकाम पाया है बल्कि यह भी सच है कि भारतीय दुनिया के हर कोने में अपनी छाप छोड़ रहा है।

6. जम्मू-कश्मीर को UT बनाना

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाना प्रधानमंत्री की सरकार के सबसे बड़े और साहसिक फैसलों में से एक था। 5 अगस्त 2019 को यह ऐतिहासिक कदम उठाया गया, जिससे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया।

7. नक्सलवाद पर करारा प्रहार

सालों की दृढ़ प्रतिज्ञा का फल आज देश को मिलना शुरू हुआ है। वो दिन दूर नहीं जब माओवादी हिंसा का पूरी तरह से खात्मा हो जाएगा। नक्सलवाद एक दीमक की तरह है जो देश को अंदर से ही खोखला कर रहा है। केंद्र सरकार इस मुद्दे को लेकर काफी गंभीर है और इस पर लगातार नियंत्रण कर रही है।

8. जनता से जुड़ी योजनाएं

चाहे बात स्वास्थ्य बीमा योजनाओं की हो या गरीब और वंचित परिवारों को आर्थिक मदद करने की, पीएम मोदी के द्वारा लाई गई जन-सेवा स्कीम्स ने लाखों लोगों को फायदा पहुंचाया है। इनमें जन-धन योजना, उज्ज्वला योजना और आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं शामिल हैं।

Symbolic photo (Source-Google)

जन धन योजना (सोर्स-गूगल)

9. बुनियादी ढांचे का तेजी से विकास

हाईवे से लेकर एयरपोर्ट तक, बस सुविधा से लेकर ट्रेनों की संख्या तक और सड़कों से लेके अस्पताल तक, मोदी सरकार में कई ऐसे प्रावधान और सुधार हुए हैं, जिन्होंने आम जनता को राहत की सांस दी है।

10. नोटबंदी

8 नवंबर 2016 को, सरकार ने अचानक ₹500 और ₹1000 के नोटों को बंद कर दिया। इस कदम का मुख्य उद्देश्य काले धन को बाहर निकालना, नकली नोटों पर रोक लगाना और डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देना था।

11. नागरिकता संशोधन कानून (CAA)

इस कानून के तहत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न का शिकार हुए गैर-मुस्लिम अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान किया गया। यह कानून शरणार्थियों के लिए राहत बन कर आया और मानवाधिकारों से जुड़ा हुआ है।

Location :