

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई संदेशों का सिलसिला जारी है। आईये जानते हैं कि देश के प्रमुख राजनेताओं ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर क्या शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन
New Delhi: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। बीजेपी द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वहीं, दिल्ली सरकार भी इस अवसर पर 75 सेवा परियोजनाओं की शुरुआत और बड़े आयोजनों का आयोजन कर रही है। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई संदेशों का सिलसिला जारी है। देश के कई प्रमुख राजनेताओं ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। आईये जानते हैं इस अवसर पर किसने क्या कहा?
पीएम मोदी के जन्मदिन पर बधाई देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
Wishing Prime Minister Narendra Modi ji a happy birthday and good health.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2025
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को स्वस्थ, सार्थक, सौहार्दपूर्ण, समावेशी, सकारात्मक जीवन की शुभकामनाओं के साथ जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को स्वस्थ, सार्थक, सौहार्दपूर्ण, समावेशी, सकारात्मक जीवन की शुभकामनाओं के साथ जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 17, 2025
बिहार के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना है।@narendramodi
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 17, 2025
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 140 करोड़ भारतीयों की आशाओं-आकांक्षाओं के संवाहक, वैश्विक मंच पर 'नए भारत' को अग्रिम पंक्ति में प्रतिष्ठित करने वाले, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, हम सभी के मार्गदर्शक, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की संकल्पना को साकार करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। राष्ट्र सर्वोपरि और लोक-कल्याण की भावना को जीवन-साधना में उतारने वाले आपके अप्रतिम पुरुषार्थ, संवेदनशील नेतृत्व और अखण्ड कर्मनिष्ठा ने 'नए भारत' को आशा, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। 25 करोड़ प्रदेश वासियों की ओर से प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु जीवन प्रदान करें, जिससे राष्ट्र को आपका सशक्त नेतृत्व और हम सभी को आपका मार्गदर्शन प्राप्त होता रहे।
140 करोड़ भारतीयों की आशाओं-आकांक्षाओं के संवाहक, वैश्विक मंच पर 'नए भारत' को अग्रिम पंक्ति में प्रतिष्ठित करने वाले, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, हम सभी के मार्गदर्शक, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की संकल्पना को साकार करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को… pic.twitter.com/98CdgAPZmP
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 16, 2025
History remembers those who reshape the future.⁰Wishing PM @narendramodi ji continued strength, clarity, and courage as he leads Bharat through a transformative era.⁰May your journey remain as fearless as your vision. 🇮🇳⁰#HappyBirthdayModiJi pic.twitter.com/DwPGmq3TPI
— sonu sood (@SonuSood) September 17, 2025
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने पीएम मोदी के अवसर पर सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, इतिहास उन्हें याद रखता है जो भविष्य को नया आकार देते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत को एक परिवर्तनकारी युग में ले जाते हुए निरंतर शक्ति, स्पष्टता और साहस की कामना करता हूं। आपकी यात्रा आपकी दृष्टि की तरह निडर बनी रहे।
Wishing our Honourable Prime Minister Shri @narendramodi ji a very Happy 75th Birthday - May god bless you with great health and long life sir ….. #HappyBirthdayModiji pic.twitter.com/v5HZoLwM17
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 17, 2025
वहीं अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखा, हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करें।