PM Modi Birthday: पीएम नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर बधाईयों का तांता, जानें किसने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई संदेशों का सिलसिला जारी है। आईये जानते हैं कि देश के प्रमुख राजनेताओं ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर क्या शुभकामनाएं दीं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 17 September 2025, 9:49 AM IST
google-preferred

New Delhi: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। बीजेपी द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वहीं, दिल्ली सरकार भी इस अवसर पर 75 सेवा परियोजनाओं की शुरुआत और बड़े आयोजनों का आयोजन कर रही है। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई संदेशों का सिलसिला जारी है। देश के कई प्रमुख राजनेताओं ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। आईये जानते हैं इस अवसर पर किसने क्या कहा?

राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं

पीएम मोदी के जन्मदिन पर बधाई देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

अखिलेश यादव ने क्या कहा?

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को स्वस्थ, सार्थक, सौहार्दपूर्ण, समावेशी, सकारात्मक जीवन की शुभकामनाओं के साथ जन्मदिन की हार्दिक बधाई।

नीतीश कुमार ने दी बधाई

बिहार के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना है।

सीएम योगी ने खास संदेश के साथ दी शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 140 करोड़ भारतीयों की आशाओं-आकांक्षाओं के संवाहक, वैश्विक मंच पर 'नए भारत' को अग्रिम पंक्ति में प्रतिष्ठित करने वाले, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, हम सभी के मार्गदर्शक, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की संकल्पना को साकार करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। राष्ट्र सर्वोपरि और लोक-कल्याण की भावना को जीवन-साधना में उतारने वाले आपके अप्रतिम पुरुषार्थ, संवेदनशील नेतृत्व और अखण्ड कर्मनिष्ठा ने 'नए भारत' को आशा, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। 25 करोड़ प्रदेश वासियों की ओर से प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु जीवन प्रदान करें, जिससे राष्ट्र को आपका सशक्त नेतृत्व और हम सभी को आपका मार्गदर्शन प्राप्त होता रहे।

 

बॉलीवुड सितारों ने भी दी बधाई

सोनू सूद ने किया पोस्ट

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने पीएम मोदी के अवसर पर सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, इतिहास उन्हें याद रखता है जो भविष्य को नया आकार देते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत को एक परिवर्तनकारी युग में ले जाते हुए निरंतर शक्ति, स्पष्टता और साहस की कामना करता हूं। आपकी यात्रा आपकी दृष्टि की तरह निडर बनी रहे।

रितेश देशमुख ने लिखा खास मैसेज

वहीं अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखा, हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करें।

Location :