मैनपुरी में पशु तस्कर गिरोह पर पुलिस का शिकंजा, गोलियों की गूंज से थर्राया फाजिलपुर गांव

यूपी के मैनपुरी जनपद के घिरोर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हुए, जबकि दो को घेरकर पकड़ा गया। मौके से बाइक, चार तमंचे और कई जिंदा कारतूस मिले।

Updated : 29 October 2025, 12:37 PM IST
google-preferred

Mainpuri: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में मंगलवार देर रात अपराधियों और पुलिस के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई। थाना घिरोर क्षेत्र के ग्राम फाजिलपुर के पास हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने चार बदमाशों को दबोच लिया, जबकि दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। यह कार्रवाई कृमिनल इंटेलिजेंस विंग (CIW) और घिरोर पुलिस की संयुक्त टीम ने की। मौके से पुलिस ने एक बाइक, चार तमंचे और कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

चेकिंग के दौरान शुरू हुई फायरिंग

जानकारी के अनुसार, घिरोर थाना पुलिस और कृमिनल इंटेलिजेंस विंग की टीम मंगलवार रात क्षेत्र में अपराधियों की तलाश में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान ग्राम फाजिलपुर के पास पुलिस ने दो संदिग्ध बाइकों को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही बाइक सवार बदमाशों ने रफ्तार बढ़ा दी और भागने की कोशिश की। जब पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस टीम ने तत्काल जवाबी कार्रवाई की। दोनों तरफ से कुछ देर तक गोलियां चलती रहीं। इस दौरान दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जबकि अन्य दो को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया।

Mainpuri Encounter: रात के सन्नाटे में गूंजी गोलियों की आवाज, मैनपुरी में पुलिस- बदमाश आमने-सामने

मुठभेड़ में घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

फायरिंग थमने के बाद पुलिस ने घायल बदमाशों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। अन्य दो बदमाशों को पुलिस हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी बदमाशों से पूछताछ जारी है।

मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद

मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने चार देशी तमंचे, कई जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। बरामद बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि बाइक चोरी की है।

एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने बताया कि "पकड़े गए बदमाश पशु तस्करी और अवैध हथियारों की आपूर्ति से जुड़े हुए हैं। इनके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है और बाकी से पूछताछ की जा रही है। इनके नेटवर्क को भी खंगाला जा रहा है।"

लंबा आपराधिक इतिहास, पशु तस्करी के आरोपी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पकड़े गए बदमाशों का संबंध मैनपुरी, फिरोजाबाद और एटा जिलों में सक्रिय एक कुख्यात पशु तस्करी गिरोह से है। ये लोग रात में अवैध रूप से पशु परिवहन और वध का कारोबार करते हैं। इनके खिलाफ चोरी, लूट और अवैध हथियार रखने जैसे कई संगीन अपराधों में मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस का मानना है कि यह गिरोह हाल ही में क्षेत्र में हुई कई पशु चोरी और अवैध वध के मामलों में शामिल रहा है। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है और आगे कई मामलों के खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।

Mainpuri Encounter  Animal Smuggling

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा, चल रहा सघन अभियान

घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण राहुल मिठास, एएसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे इलाके को घेरकर पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया। आसपास के गांवों में भी संदिग्धों की तलाश जारी है। रातभर पुलिस टीमों ने वाहनों की चेकिंग की और नाकाबंदी कर दी।

एसपी ग्रामीण ने बताया कि मुठभेड़ के बाद आसपास के इलाकों में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया ताकि कोई अन्य साथी फरार न हो सके। उन्होंने कहा कि अपराध और तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

स्थानीय लोगों में दहशत

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, ग्रामीणों का कहना है कि इन बदमाशों की वजह से इलाके में लंबे समय से भय का माहौल था। लोग रात में बाहर निकलने से कतराते थे। पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में राहत मिली है।

Mainpuri News: दबंगों ने दलित महिला से आम रास्ता पर लगवाई झाड़ू, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

अपराधियों पर जल्द होगी कड़ी कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) के तहत कार्रवाई की जाएगी। इनके मोबाइल फोन, बैंक डिटेल और नेटवर्क की जांच शुरू कर दी गई है।

एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने कहा- "यह पुलिस टीम की बड़ी सफलता है। अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।"

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 29 October 2025, 12:37 PM IST