हिंदी
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बोपारा गांव में एक युवक ने अपने ही दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
मुजफ्फरनगर से सनसनीखेज वारदात
Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बोपारा गांव में एक युवक ने अपने ही दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से गांव में दहशत फैल गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
मामूली बात पर हुआ खूनी विवाद
पुलिस के अनुसार, बोपारा गांव निवासी 30 वर्षीय सोनू और 35 वर्षीय दीपक आपस में अच्छे दोस्त थे और दोनों राजमिस्त्री का काम करते थे। बताया जा रहा है कि मंगलवार को किसी मामूली बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। गुस्से में आकर सोनू ने दीपक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार
हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी सोनू मौके से फरार हो गया। लहूलुहान हालत में पड़े दीपक को ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल दीपक को अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई, शव पोस्टमार्टम को भेजा
घटना के बाद पुलिस ने मृतक दीपक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस गांव और आसपास के इलाकों में आरोपी सोनू की तलाश में दबिश दे रही है।
DN Exclusive: UGC के नए Equity Regulations 2026 पर क्यों मचा बवाल? समझिए पूरा मामला एक्सप्लेनर में
सीओ खतौली ने दी जानकारी
इस मामले में जानकारी देते हुए सीओ खतौली रामाशीष यादव ने बताया कि थाना मंसूरपुर को सूचना मिली थी कि सोनू नामक व्यक्ति ने अपने मित्र दीपक को चाकू मार दिया है। घायल दीपक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
गांव में दहशत का माहौल
घटना के बाद बोपारा गांव में तनाव और भय का माहौल बना हुआ है। पुलिस किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए गांव में निगरानी बनाए हुए है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों के बीच पहले कभी इस तरह का विवाद नहीं हुआ था, जिससे यह घटना और भी चौंकाने वाली बन गई है।
आरोपी की तलाश जारी
फिलहाल पुलिस की कई टीमें आरोपी सोनू की तलाश में जुटी हुई हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।