Mainpuri Encounter: रात के सन्नाटे में गूंजी गोलियों की आवाज, मैनपुरी में पुलिस- बदमाश आमने-सामने

मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 28 October 2025, 2:03 PM IST
google-preferred

Mainpuri: मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके से हथियार, कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

रात में चेकिंग के दौरान पुलिस पर चली गोली

जानकारी के अनुसार, कुरावली पुलिस और सर्विलांस टीम देर रात क्षेत्र में गश्त और चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने नगला ऊसर नहर पुल के पास एक संदिग्ध लाल रंग की सीडी डाउन मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया। रुकने के बजाय बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया।

घायल बदमाश की पहचान आशू गिहार के रूप में हुई

पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली, जिसमें से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम आशू गिहार पुत्र सुनील कुमार गिहार, निवासी गिहार कॉलोनी, थाना कुरावली बताया।

आशू ने स्वीकार किया कि वह चोरी करने की फिराक में घूम रहा था। उसके खिलाफ चोरी, डकैती, छिनैती और लूट जैसे संगीन अपराधों में आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी और एटा जिलों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

मैनपुरी पहुंचीं डिंपल यादव: केंद्र सरकार पर बोलीं हमला, SIR से लेकर जम्मू-कश्मीर और खाद संकट तक बोलीं तीखी बातें

पूर्व में 50 हजार रुपये की लूट में था वांछित

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि करीब दो माह पहले कुरावली मंडी स्थित अनिल आढ़तिया से 50 हजार रुपये की लूट की घटना में भी आशू गिहार शामिल था। वह इस केस में पुलिस से फरार चल रहा था। घायल बदमाश को पुलिस ने सीएचसी कुरावली में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।

वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ली जानकारी

मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही एसपी ग्रामीण राहुल मिठास और सीओ कुरावली सचितानंद सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया और मीडिया को पूरी जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, फरार बदमाश की तलाश में पुलिस टीमों को रवाना कर दिया गया है।

Encounter in UP: मैनपुरी मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, दूसरे कुख्यात ने पुलिस को इस तरह दिया चकमा, हथियारों का जखीरा बरामद

एसपी ग्रामीण राहुल मिठास का बयान

“रात में चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसके पास से अवैध हथियार और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। फरार बदमाश की तलाश जारी है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।” 

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 28 October 2025, 2:03 PM IST