UP Crime: प्रयागराज में हिस्ट्रीशीटर की ईंट से कूचकर की हत्या, मचा कोहराम

प्रयागराज जिले के अल्लापुर क्षेत्र में एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर की पीटने के बाद हत्या को अंजाम दिया गया है। लिस इसको लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है। ये पता लगाया जा रहा कै कि कही यह हमला आपसी गैंगवार को लेकर तो नहीं किया गया।

Prayagraj News:  उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के अल्लापुर क्षेत्र में एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर की पीटने के बाद हत्या को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने जानकारी दिया है कि अल्लापुर के अमिताभ बच्चन चौराहे के पास हिस्ट्रीशीटर साजन मेहतर (35) की बीती रात ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई।

दोनों पक्षों में पहले कहासुनी और फिर मारपीट

परिजनों ने आरोप लगाया है कि साजन का मोहल्ले के ही रहने वाले सिकंदर और उसके साथियों से शुक्रवार रात किसी बात पर विवाद बढ़ना शुरू हो गया था। दोनों पक्षों में पहले कहासुनी और फिर मारपीट भी होना शुरू हो चुकी थी, लेकिन स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत करवा दिया गया था। सिकंदर अपने छह-सात साथियों के साथ दोबारा पहुंचा और साजन पर जोरदार हमला कर दिया।

साजन के सिर पर ईंट से हमला

आरोप लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने साजन के सिर पर ईंट से हमला कर दिया था, जिससे वह लहूलुहान होने के बाद लहुलूहान होकर गिर गया था। हमले की बर्बरता ऐसी बताई जा रही है कि साजन की मौके पर आकर ही मृत्य हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों और मोहल्ले वालों में पूरी तरह से आक्रोशित हो गए थे।

गिरफ्तार करने की तैयारी

पुलिस द्वारा जानकारी दी गई है कि साजन स्वयं भी हिस्ट्रीशीटर था और जॉर्जटाउन थाने में उसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज किए जा चुके थे। आरोपी पक्ष का काफी बड़ा अपराधिक इतिहास बताया जा रहा है। पर पुलिस उपायुक्त नगर पुष्कर वर्मा जानकारी साझा की है कि आरोपियों की तलाश को लेकर चार टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है।

Maharajganj News: त्योहारों की तैयारी को लेकर पीस कमेटी की बैठक; नशे और अराजकता पर सख्त चेतावनी

मामले की जांच में जुटी

पुलिस द्वारा की गई जांच में पाया गया है कि सिकंदर पासी का नाम भी अपराधिक गतिविधि में शामिल रहा है। जानकारी के मुताबिक सिकंदर एक माफिया का करीबी बताया गया है। पुलिस इसको लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है। ये पता लगाया जा रहा कै कि कही यह हमला आपसी गैंगवार को लेकर तो नहीं किया गया।

 

 

Location : 
  • prayagraj

Published : 
  • 27 September 2025, 8:29 PM IST

Advertisement
Advertisement