Maharajganj News: त्योहारों की तैयारी को लेकर पीस कमेटी की बैठक; नशे और अराजकता पर सख्त चेतावनी

शनिवार को आगामी त्योहारों के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सिद्धार्थ ने विभिन्न समुदायों के लोगों से शांतिपूर्ण और सकुशल तरीके से त्योहार मनाने की अपील की। बैठक में जनप्रतिनिधि, हिंदू और मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु, मूर्ति स्थापना समितियों के सदस्य और क्षेत्र के संभ्रांत लोग शामिल हुए।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 27 September 2025, 7:40 PM IST
google-preferred

Maharajganj: कोल्हुई थाना परिसर में शनिवार को आगामी त्योहारों के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सिद्धार्थ ने विभिन्न समुदायों के लोगों से शांतिपूर्ण और सकुशल तरीके से त्योहार मनाने की अपील की। बैठक में जनप्रतिनिधि, हिंदू और मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु, मूर्ति स्थापना समितियों के सदस्य और क्षेत्र के संभ्रांत लोग शामिल हुए।

नशे और अराजकता पर सख्त चेतावनी

एएसपी सिद्धार्थ ने पूर्व में विसर्जन के दौरान हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने और जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया। उन्होंने अराजक तत्वों को चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पुलिस ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करेगी। साथ ही, उन्होंने शासन के आदेशों का पालन करने की सलाह दी, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

चोर और ड्रोन की अफवाहों से किया सावधान

बैठक में एएसपी ने चोरों और ड्रोन से संबंधित अफवाहों के प्रति लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि ऐसी सूचनाओं पर स्वयं कानून हाथ में न लें, बल्कि तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचित करें या स्थानीय थाने से संपर्क करें। इससे किसी भी संभावित बड़ी घटना को समय रहते रोका जा सकेगा।

इससे पहले भी हो चुकी है बैठक

कोल्हुई थाना में पहले भी इस तरह की बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं। इस बार भी पुलिस ने सभी समुदायों के बीच आपसी समन्वय और शांति बनाए रखने पर जोर दिया। यह प्रयास त्योहारों के दौरान क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किया गया।

 

 

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 27 September 2025, 7:40 PM IST