महराजगंज: मोहर्रंम को लेकर अलर्ट, पुरंदरपुर में 245 और नौतनवा में 226 ताजिये, जानें पूरी तैयारी
मोहर्रंम के त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। पीस कमेटी की बैठकों के माध्यम से गाँव के जन प्रतिनिधियों व समुदाय को शासन से मिले दिशा निर्देशों को भली भाँति बता दिया गया है।