UP Crime: गोरखपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा पशु तस्कर, जानें पूरी खबर

अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बेलीपार थाना क्षेत्र में पंजीकृत गोवंश तस्करी से जुड़े मुकदमे में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी तस्कर साजमान खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गोरखपुर:  अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बेलीपार थाना क्षेत्र में पंजीकृत गोवंश तस्करी से जुड़े मुकदमे में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी तस्कर साजमान खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाश में लंबे समय से पुलिस टीम लगी हुई थी।

अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान

जानकारी के मुताबिक,  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी बांसबगांव के नेतृत्व में थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने इनामी अभियुक्त को दबोचने में सफलता हासिल की।

घटना का विवरण

मामला 15 सितंबर 2024 का है। उस दिन पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन को पकड़ा था, जिसमें पांच गोवंश लदे मिले थे। मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था, जबकि एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया था। इस दौरान अभियुक्त साजमान खान अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया था। घटना के बाद बेलीपार थाना में मुकदमा संख्या 322/24 धारा 3/5A/8 गोबध अधिनियम व 109 बीएनएस के तहत पंजीकृत किया गया था।

गोरखपुर को मिली बड़ी सौगात: दूसरा वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष शुरू, मुकदमों की सुनवाई होगी फटाफट

25 हजार रुपये का इनाम घोषित

मिली जानकारी के मुताबिक, अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। लगातार प्रयासों और सटीक मुखबिरी पर आखिरकार पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त
नाम: साजमान खान
पिता का नाम: हामिद खान

निवासी: पहाड़ी गेट, आसरा कालोनी, रूम नंबर 13, थाना सिविल लाइन, जनपद रामपुर (उ.प्र.)

गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गोवंश तस्करी जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 25 September 2025, 7:09 PM IST