UP Accident: सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा; बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, युवक की हालत गंभीर

सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए। बाइक डिवाइडर से टकराने के कारण चालक को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को सीएचसी चोपन लाया गया, जहां से एक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 28 August 2025, 4:25 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: चोपन थाना क्षेत्र के सोन पुल पर गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवक घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि बाइक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिससे बाइक चला रहे युवक के सिर में गंभीर चोटें आईं।

सड़क हादसे में घायल युवक जिला अस्पताल रेफर

स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में दोनों घायलों को चोपन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार किया। हालत गंभीर देखते हुए एक युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Sonbhadra Accident: सोनभद्र में टीपर और जीप में जोरदार टक्कर, हादसे में 6 घायल, ड्राइवर जिला अस्पताल रेफर

Sonbhadra Road Accident

अस्पताल में जुटी भीड़

सीएचसी चोपन के चिकित्सक डॉ. आकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल युवक का सिर डिवाइडर से टकराने के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। प्राथमिक जांच के बाद पता चला कि हादसा बाइक के अनियंत्रित होने से हुआ। घायल की स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Sonbhadra Accident: स्टेट हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, भाई-पति सहित दो परिवारों का बुरा हाल

पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी

हादसे की सूचना मिलते ही चोपन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। वहीं दूसरी ओर, घायल युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Sonbhadra Accident: अनियंत्रित तेज़ रफ्तार ट्रक ने बरपाया कहर, सड़क किनारे खड़े मां- बेटे समेत तीन को रौंदा

स्थानीय लोगों के अनुसार, सोन पुल के पास सड़क पर कई जगह गड्ढे और तेज मोड़ हैं, जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। प्रशासन से बार-बार शिकायत के बावजूद सुधार नहीं किया गया है। घटना के बाद राहगीरों में भय और चिंता का माहौल बना हुआ है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि सोन पुल और आसपास की सड़क पर तत्काल मरम्मत कार्य शुरू कराया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं रोकी जा सकें।

Location :