Sonbhadra Accident: अनियंत्रित तेज़ रफ्तार ट्रक ने बरपाया कहर, सड़क किनारे खड़े मां- बेटे समेत तीन को रौंदा

सोनभद्र के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के तिलियापुर गांव के समीप नौगढ़-चकिया मार्ग के बनाउरा मोड़ के पास बड़ा हादसा हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 5 May 2025, 10:02 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: पन्नूगंज थाना क्षेत्र के तिलियापुर गांव के समीप नौगढ़-चकिया मार्ग के बनाउरा मोड़ के पास उस समय बड़ा हादसा हो गया जब अनियंत्रित तेज़ रफ्तार ट्रक ने ऐसा कहर बरपाया की रोड किनारे खड़े तीन लोगों को कुचल दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना में मौके पर ही मां बेटे और ससुर की मौत हो गईं। घटना के बाद मौके से फरार हो रहे ट्रक सहित चालक आगे एक गड्डे में अनियंत्रित होकर ट्रक फस गईं जिससे ट्रक चालक को भी चोट आई है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गईं है।

ये है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि पन्नूगंज थाना क्षेत्र के तेलियापुर गांव निवासी इश्तियाक (55) पुत्र स्व.बंधु और अफसर (6) पुत्र शराफत रविवार की शाम को बनौरा मोड़ स्थित अपने घर के पास खड़े थे। वहीं अफसाना (30) पत्नी शराफत घर के सामने बैठ कर बर्तन धो रही थी।

वही सीओ सदर रणवीर मिश्रा ने घटना की बाबत बताया कि नौगढ़-चकिया मार्ग पर बनाउरा के पास ट्रक द्वारा एक्सीडेंट कर दिया गया। जिसके कारण मौके पर ही गांव के 55 वर्षीय इश्तियाक, 22 साल की अफसाना व 9 साल के अफसा 9 साल मौके पर एक्सीडेंट होने के कारण मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जारी है और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। मौके में ड्राइवर को चोट आने की वजह से उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

नाराज ग्रामीणों व परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर बेलखुरी-नौगढ़ मार्ग को जाम कर दिया। वहीं कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग करने लगे।

घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर मिश्रा के साथ पन्नूगंज, मांची, रायपुर और रामपुर बरकोनियां थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसकी जानकारी मिलने पर रॉबर्ट्सगंज तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। काफी समझाने पर लोगों ने बेलखुरी-नौगढ़ मार्ग पर जाम समाप्त किया।

Location : 

Published :