हिंदी
भीलवाड़ा के सुखाड़िया स्टेडियम में 26 अक्टूबर की शाम जादू, रोमांच और साहस का अद्भुत संगम देखने मिलेगा। विश्वप्रसिद्ध जादूगर आंचल कुमावत अपने शो “एडवेंचर विद फायर” में दिखाएंगी हैरतअंगेज कारनामा।
Bhilwara: भीलवाड़ा के सुखाड़िया स्टेडियम में 26 अक्टूबर की शाम रोमांच, साहस और जादू का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा, जब विश्वप्रसिद्ध जादूगर आंचल कुमावत पेश करेंगी अपना अनोखा शो- "एडवेंचर विद फायर।"
शाम 6 से 8 बजे तक होने वाले इस कार्यक्रम में आंचल को 151 फीट लंबी स्टील की चैन और 121 तालों से बाँधकर एक बंद बक्से में कैद किया जाएगा। उस बक्से को क्रेन से सूखी लकड़ियों से भरे कुएं में डाला जाएगा, जिसे आग के हवाले किया जाएगा। कुछ ही क्षणों बाद आंचल लपटों के बीच से सुरक्षित बाहर निकलकर दर्शकों को हैरान कर देंगी।
आंचल कुमावत अब तक 15,500 से अधिक प्रस्तुतियाँ दे चुकी हैं और 27 वर्षों से भारतीय जादू कला को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिला रही हैं।