Sonbhadra Accident: सोनभद्र में टीपर और जीप में जोरदार टक्कर, हादसे में 6 घायल, ड्राइवर जिला अस्पताल रेफर

सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के बग्घानाला में तेज रफ्तार अनियंत्रित टीपर का कहर देखने को मिला। टीपर सवारियों से भरी कमांडर जीप में जोरदार टक्कर मार दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 June 2024, 5:48 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र के बग्घानाला में तेज रफ्तार अनियंत्रित टीपर का कहर देखने को मिला। टीपर सवारियों से भरी कमांडर जीप में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जिप में बैठे एक ही परिवार के आधार दर्जन लोग घायल हो गए। जिसमे चार महिलाए व दो पुरुष शमिल थे।

हादसे के बाद मचे चीख पुकार की वजह से भीड़ लग गई। बिना देर करते हुए स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को चोपन सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने सभी का इलाज़ किया। वही डॉ अभय सिंह ने बताया कि एक ही परिवार के सभी लोग जीप बुक करके ओबरा जा रहे थे।

किसी को बचाने के चक्कर में हादसा हो गया। जिसमें वाहन चालक सहित 6 लोगों को अस्पताल लाया गया था। जिसमे से चालक का हाथ फ्रेक्चर होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बाकी मरीज खतरे से बाहर है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने घायलों से घटना के बारे में जांच पड़ताल की।

Published :