Fatehpur: दलालों का अड्डा बना जिला अस्पताल, 4 दलाल गिरफ्तार, जिला अस्पताल में हड़कंप
जिला अस्पताल फतेहपुर में इलाज के नाम पर मरीजों से वसूली की शिकायतें सामने आने के बाद गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. राजेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ओपीडी, एक्स-रे, ओटी और लैब विभागों में चार संदिग्ध दलाल पकड़े गए, जिन्हें पूछताछ के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया।