Barabanki: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, अफसरों को दिए ये निर्देश 

यूपी के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गंदगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी दिखाई और अफसरो को सख्त निर्देश दिए।
 

Barabanki: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गंदगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी दिखाई और अफसरो को सख्त निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मरीज से मिलकर उनके बारे में जानकारी ली और उनसे अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में डॉक्टर के व्यवहार के बारे में विशेष रूप से बातचीत कर जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी और अव्यवस्था देखकर डिप्टी सीएम नाराज हुए। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ब्रजेश पाठक ने ट्रामा सेंटर के गेट के पास खुद अपने हाथों से कूड़ा उठाकर सफाई का संदेश दिया, जिससे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया।

Barabanki Suicide Case: बाराबंकी में अचानक शव मिलने से मचा हड़कंप, गांव में दहशत

मंत्री मंत्री बृजेश पाठक का जिला अस्पताल का यह पांचवा निरीक्षण था जिसमें भी जिला अस्पताल की लचर व्यवस्था की पोल उनके सामने खुल गई। उन्होंने जिला अस्पताल में फैली अव्यवस्था, अस्त व्यस्त सामान के इधर उधर पर पड़े होने और मरीजों के मिलने वाले नल के स्वच्छ पानी की भी जांच की और पानी स्वयं पीकर देखा।

उन्होंने अस्पताल परिसर में जलभराव, अव्यवस्थित सामान का मुआयना किया। उनकी मौजूदगी से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया।

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को डॉक्टर द्वारा बाहर से दवाइयां लिखने की शिकायत मिली इसके बाद उन्होंने सीएमओ और सीएमएस को आड़े हाथों लेते हुए जमकर फटकार लगाई। और ऐसे लोगों पर कार्रवाई की निर्देश दिए हैं।

बाराबंकी में 33 केवी विद्युत लाइन को लेकर भाकियू का धरना, प्रशासन के आश्वासन पर समाप्त हुआ प्रदर्शन

उन्होंने साफ तौर पर कहा की कोई भी दवा बाहर से नहीं लिखी जाएगी। ईमानदारी के साथ जनता को इलाज मिलना चाहिए सरकार जनता और गरीबों के इलाज के लिए प्रतिबंध है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को बेहतर इलाज, साफ-सुथरा माहौल और ईमानदार सेवाएं देना सरकार की पहली प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की कोताही सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी।

Location :