Barabanki Suicide Case: बाराबंकी में अचानक शव मिलने से मचा हड़कंप, गांव में दहशत

जैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुजरन पुरवा मजरे बलछत निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व मौजूदा कोटेदार महादेव रावत का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका हुआ मिला। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 14 September 2025, 5:21 PM IST
google-preferred

Barabanki New: बाराबंकी जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुजरन पुरवा मजरे बलछत निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व मौजूदा कोटेदार महादेव रावत का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका हुआ मिला। घटना शनिवार सुबह करीब 7:00 बजे घटी। ग्रामीणों ने शव देखा और तुरंत परिजनों को सूचना दी।

परिजनों और ग्रामीणों में हड़कंप

सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। घटना की जानकारी होने पर आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों और परिजनों के भारी जुटाव के कारण मौके का नजारा गंभीर और चिंताजनक था।

पुलिस ने लिया शव कब्जे में

सूचना पाते ही जैदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिससे शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।

विवाद की जानकारी

महादेव रावत के दामाद विमल कुमार ने बताया कि शुक्रवार को मृतक और उनके पुत्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान राशन वितरण की मशीन को भी नुकसान पहुंचाया गया। घटना की सूचना 112 पुलिस को दी गई थी। 112 पुलिस द्वारा मामला शांत कराया गया, लेकिन शनिवार की सुबह हुई इस दुखद घटना ने गांव में सनसनी मचा दी।

पुलिस की जांच

पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। सुसाइड नोट और विवाद की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, पुलिस इस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है। आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना की असल वजह का पता लगाया जा सके।

गांव में शोक और चिंता

महादेव रावत की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीण और स्थानीय लोग इस घटना को लेकर चौंकित हैं। पुलिस प्रशासन ने कहा कि मामले की पूरी जांच कर जल्द ही रिपोर्ट पेश की जाएगी।

 

 

Location :