Unnao Rape Case: कुलदीप सेंगर की जमानत पर बवाल, राहुल गांधी ने पीड़िता से की मुलाकात

उन्नाव रेप केस के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद विवाद तेज हो गया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 24 December 2025, 6:48 PM IST
google-preferred

Delhi: उन्नाव रेप केस की पीड़िता ने बुधवार को नई दिल्ली में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। यह मुलाकात दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा इस मामले में दोषी पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा निलंबित किए जाने के एक दिन बाद हुई। पीड़िता ने बताया कि वह राहुल गांधी से अपना दुख साझा करने और न्याय की लड़ाई में समर्थन की अपेक्षा लेकर आई है।

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मिलने की इच्छा

मीडिया से बातचीत में पीड़िता ने कहा कि वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करना चाहती है। उनका कहना था कि वह देश के शीर्ष नेतृत्व के सामने अपनी पीड़ा और सुरक्षा से जुड़े सवाल रखना चाहती हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

सपा विधायक ने नवंबर माह की सैलरी न मिलने पर योगी सरकार को घेरा

इंडिया गेट पर बदसलूकी की राहुल गांधी ने की निंदा

इससे पहले राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए दिल्ली के इंडिया गेट पर प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा पीड़िता के साथ कथित बदसलूकी की निंदा की थी। पीड़िता दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के विरोध में वहां पहुंची थी। राहुल गांधी ने पोस्ट में कहा था कि पीड़िता के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार स्वीकार्य नहीं है।

दिल्ली हाई कोर्ट ने क्यों सस्पेंड की सजा

दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को उन्नाव बलात्कार मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की सजा निलंबित कर दी। अदालत ने कहा कि सेंगर पहले ही सात साल और पांच महीने की सजा जेल में काट चुका है। उसकी दोषसिद्धि और सजा के खिलाफ अपील लंबित रहने तक सजा पर रोक लगाई गई है।

अपील लंबित, लेकिन जेल में ही रहेगा सेंगर

सेंगर ने दिसंबर 2019 में निचली अदालत द्वारा सुनाए गए फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। हालांकि, सजा निलंबन के बावजूद वह जेल में ही रहेगा, क्योंकि पीड़िता के पिता की हिरासत में हुई मौत के मामले में उसे 10 साल की सजा सुनाई गई है। उस मामले में सेंगर को जमानत नहीं मिली है।

बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं की हत्या के विरोध में वीएचपी ने किया पुतला दहन

पीड़िता की सुरक्षा और न्याय का सवाल

इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर उन्नाव रेप केस को सुर्खियों में ला दिया है। पीड़िता की मुलाकात और अदालत के फैसले के बाद न्याय, सुरक्षा और पीड़ितों के अधिकारों को लेकर बहस तेज हो गई है। पीड़िता का कहना है कि वह न्याय की उम्मीद में अपनी आवाज उठाती रहेगी।

 

Location : 
  • Delhi

Published : 
  • 24 December 2025, 6:48 PM IST