सपा विधायक ने नवंबर माह की सैलरी न मिलने पर योगी सरकार को घेरा

यूपी के इटावा के सपा विधायक राघवेंद्र गौतम ने बुधवार को एक बड़ा बयान दिया है। इटावा से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक राघवेंद्र गौतम ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने वेतन भुगतान से लेकर किसानों की समस्याओं और अनुपूरक बजट तक कई मुद्दों पर योगी सरकार को घेरा है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 24 December 2025, 7:25 PM IST
google-preferred

Lucknow: यूपी के लखनऊ से शासन की एक चौंकाने वाली खबर सामने आयी है। सपा के विधायक ने सरकार पर नवंबर माह की सैलरी न मिलने का आरोप लगाया है। उन्होंने वेतन भुगतान से लेकर किसानों की समस्याओं और अनुपूरक बजट तक कई मुद्दों पर योगी सरकार को घेरा है।

इटावा के विधायक ने कहा कि यूपी एक ऐसा प्रदेश है जहां का बजट 8 लाख करोड़ रुपए है, लेकिन मजे की बात है कि नवम्बर 2025 की सैलरी विधायकों को नहीं मिल पाई है। यह दावा सपा के इटावा से विधायक राघवेंद्र गौतम ने किया है। विधायक राघवेंद्र गौतम ने बताया कि नवंबर माह का वेतन अभी तक विधायकों को नहीं मिल पाया है। ऐसा कहा जा रहा है कि दिसंबर में पूरी सैलरी मिलेगी।

किसानों को खाद के लिए झेलनी पड़ी दिक्कत

प्रदेश के कई जिलों में खाद, डीएपी की किल्लत पर उन्होंने कहा कि किसान पुलिस की लाठियां खाकर भी लाइन लगाने को मजबूर हैं ताकि उन्हें यूरिया मिल सके। विधायक का आरोप है कि सरकार किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रही, जबकि खेती प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। उनके मुताबिक यह सरकार की वित्तीय योजना और प्राथमिकताओं पर सवाल खड़ा करता है।

अनुपूरक बजट पर उठाए सवाल

विधानसभा के शीत सत्र में अनुपूरक बजट सरकार द्वारा लाए जाने पर कहा कि जब सरकार के विभाग 50,60 प्रतिशत से ज्यादा अपना बजट नहीं खर्च कर पाए हैं तो अनुपूरक बजट की जरूरत क्यों पड़ी?

परिवारवाद पर किया पलटवार

यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने सपा पर परिवारवाद का आरोप लगाया। इस पर राघवेंद्र गौतम ने कहा कि हमारी पार्टी में स्वर्गीय नेता जी मुलायम सिंह यादव ने गरीब से गरीब घर के व्यक्तियों को राजनीति में लाने का काम किया। भाजपा को खुद देखना चाहिए कि उनके यहां कितनी पीढ़ियों के एक ही परिवार के लोग राजनीति में हैं।

जनप्रतिनिधियों का वेतन समय पर नहीं दिया जाना अपने आप में हैरान करने वाली बात है।

 

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 24 December 2025, 7:25 PM IST