निचलौल–ठूठीबारी मार्ग पर ट्रैक्टर–ई रिक्शा में भिड़ंत, एक की मौत, एक गंभीर

जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत निचलौल–ठूठीबारी मार्ग पर सोमवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रैक्टर और ई-रिक्शा की आमने-सामने टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 6 January 2026, 3:47 AM IST
google-preferred

Maharajganj: जनपद के निचलौल–ठूठीबारी मार्ग पर सोमवार रात करीब 8:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर और ई-रिक्शा की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिससे एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुट गई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।

महराजगंज में डीएम-एसपी ने की स्वच्छता की मिसाल पेश, जानिए क्या है पूरा मामला ?

यह दुर्घटना निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम जमुई के पास उस समय हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

मृतक की पहचान

हादसे में ई-रिक्शा सवार सर्वजीत पासवान (55 वर्ष) पुत्र सुखई, निवासी ग्राम धमउर कुट्टी टोला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ई-रिक्शा में सवार दूसरा युवक ब्रह्मा प्रताप (28 वर्ष) पुत्र भगवान दास गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही निचलौल पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी। पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

महराजगंज में डीएम-एसपी ने की स्वच्छता की मिसाल पेश, जानिए क्या है पूरा मामला ?

इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं निचलौल–ठूठीबारी मार्ग पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर लोगों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 6 January 2026, 3:47 AM IST

Advertisement
Advertisement