गोरखपुर में स्कॉर्पियो का तांडव, 5 लोगों को रौंदा, 2 की दर्दनाक मौत, इलाके में मचा कोहराम

यूपी के गोरखपुर में सड़क सुरक्षा के दावों की पोल खुल गई। नशे में धुत स्कॉर्पियो में सवार हैवानों ने सड़क पर तांडव मचाया। स्कॉर्पियो ने करीब 5 लोगों को रौंद दिया जिससे 2 की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।

Gorakhpur: मंगलवार रात को गोरखपुर में रफ्तार और नशे का कहर देखने को मिला। एम्स थाना क्षेत्र के सिक्टौर स्थित रामपुर चौराहे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े और टहल रहे लोगों को कुचल दिया। इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई।

गोरखपुर: हाईकोर्ट के आदेश से गैंगस्टर एक्ट में कुर्क संपत्ति अवमुक्त, जानें पूरी खबर?

हादसा मंगलावार रात लगभग आठ बजे के करीब रामपुर चौराहे के पास हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात करीब 8:15 बजे रामपुर चौराहे के पास सड़क किनारे एक दुकान और गुमटी के पास कई लोग खड़े थे। तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित हो गई। पहले वाहन ने सड़क किनारे रखी गुमटी को टक्कर मारी, फिर वहां मौजूद 5 से 6 लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोग दूर जा गिरे।

मृतकों की पहचान

हादसे में मृतकों की पहचान 35 वर्षीय झीनक और 40 वर्षीय अमर के रूप में हुई है। घायलों में 10 वर्षीय हिमांशु और 15 वर्षीय प्रिंस शामिल हैं, जिनकी हालत डॉक्टरों ने गंभीर बताई है। सभी घायलों को तत्काल पुलिस की मदद से एम्स अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा

घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। नाराज भीड़ ने स्कॉर्पियो में जमकर तोड़फोड़ की और वाहन को सड़क पर ही पलट दिया। स्कॉर्पियो सवार एक युवक को भीड़ ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी, बाद में उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया। बताया जा रहा है कि गाड़ी में दो लोग सवार थे, जिन्हें भी चोटें आई हैं।

गोरखपुर डीएम का एक्शन: नियम तोड़ा तो चार भट्ठा बंद, बोले- नहीं चलेगी मनमानी

पुलिस जांच में स्कॉर्पियो के अंदर से शराब की बोतलें और गिलास बरामद किए गए हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि चालक शराब के नशे में था और तेज रफ्तार के कारण वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। यही लापरवाही इस बड़े हादसे की वजह बनी।

मामले में पुलिस का बयान

सूचना मिलते ही एम्स थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। सीओ कैंट योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह हादसा एक बार फिर नशे में वाहन चलाने के खतरनाक परिणामों की चेतावनी देता है, जिसने पल भर में कई जिंदगियों को उजाड़ दिया और पूरे इलाके को मातम में डुबो दिया।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 6 January 2026, 11:55 PM IST

Advertisement
Advertisement