सोनभद्र में मेडिकल स्टोर पर छापेमारी, अधिकारियों ने जब्त किए नमूने; पढ़ें पूरा मामला

यूपी के सोनभद्र जनपद के जीवन फार्मा मेडिकल स्टोर पर औचक छापेमारी, दो संदिग्ध दवाओं के नमूने जब्त। स्टोर पर बिक्री पर रोक लगाई गई, अधिकारियों ने चेतावनी दी। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।

Updated : 7 January 2026, 7:22 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: जिले के घोरावल रोड स्थित धर्मशाला के पास स्थित जीवन फार्मा मेडिकल स्टोर पर औचक छापेमारी की गई। यह कार्रवाई जिलाधिकारी और सहायक आयुक्त औषधि के निर्देश पर औषधि निरीक्षक सोनभद्र द्वारा की गई। छापेमारी का मुख्य उद्देश्य स्टोर पर नशीली दवाओं की बिक्री और उनके रिकॉर्ड की जांच करना था।

नशीली दवाओं के मामले में सोनभद्र में अचानक कार्रवाई

औषधि निरीक्षक ने बताया कि छापेमारी के दौरान स्टोर संचालक से दवाओं के क्रय-विक्रय से संबंधित आवश्यक दस्तावेज मांगे गए, लेकिन संचालक इन्हें प्रस्तुत नहीं कर सका। इस कारण से औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत स्टोर पर दवाओं की बिक्री पर अगले आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Sonbhadra News: सोनभद्र में सड़कों पर फूट पड़ा लोगों का आक्रोश, इन सभी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

जाँच के दौरान दो संदिग्ध दवाइयों के नमूने भी जब्त किए गए। इन नमूनों को गुणवत्ता जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। इस कार्रवाई का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जिले में दवाओं की बिक्री वैधानिक और सुरक्षित तरीके से हो, और कोई भी अवैध या नशीली दवाओं का कारोबार न हो।

फार्मा मेडिकल की जांच में अनसुलझा रहस्य

औषधि निरीक्षक ने चेतावनी देते हुए कहा कि बिना वैध डॉक्टर की पर्ची के एविल वायल सहित अन्य नशीली दवाओं की बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी फार्मासिस्ट और मेडिकल स्टोर संचालकों से आग्रह किया कि वे दवाओं की बिक्री और वितरण में पूर्ण पारदर्शिता और वैध दस्तावेजों का पालन करें।

सोनभद्र जिले में पिछले कुछ समय से नशीली दवाओं की अवैध बिक्री को लेकर प्रशासन सतर्क है। जिले में नशीली दवाओं की बिक्री पर नियंत्रण और मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, ऐसी छापेमारी से न केवल अवैध कारोबार पर रोक लगेगी, बल्कि जनता में दवाओं के सुरक्षित और वैध उपयोग के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।

आगे की जांच जारी

छापेमारी के दौरान स्थानीय लोग भी इस कार्रवाई से जुड़े हालात पर नजर बनाए हुए थे। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोरों पर इस प्रकार की छापेमारी आवश्यक है ताकि लोग सुरक्षित दवाइयां प्राप्त कर सकें और कोई भी व्यक्ति अवैध या नकली दवाओं से प्रभावित न हो।

Sonbhadra News: सोनभद्र में स्वास्थ्य विभाग की शर्मनाक लापरवाही, ठंड में भटकती महिलाएं और बच्चे

अधिकारियों ने बताया कि जिन स्टोरों पर दस्तावेज नहीं पाए जाते या जिनकी दवाओं की बिक्री संदिग्ध होती है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, दवाओं की गुणवत्ता जांच रिपोर्ट आने के बाद स्टोर संचालक के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह प्रशासन का कड़ा संदेश है कि नशीली और अवैध दवाओं की बिक्री किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने फार्मासिस्ट और मेडिकल स्टोर संचालकों को सतर्क रहने और सभी नियमों का पालन करने की हिदायत दी।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 7 January 2026, 7:22 PM IST

Advertisement
Advertisement