हिंदी
महराजगंज के शास्त्री नगर में नकाबपोश चोर ने खाद-बीज की दुकान से 50 हजार रुपये चोरी कर लिए। पूरी घटना CCTV में कैद हुई है, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है।
वीडियो वायरल
Maharajganj: महराजगंज नगर क्षेत्र में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब उन्हें न पुलिस का डर है और न ही कानून का। अंधेरी रात का फायदा उठाकर नकाबपोश चोर बेखौफ होकर दुकानों को निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला फरेंदा रोड का है, जहां मेन रोड पर स्थित एक खाद-बीज की दुकान में घुसकर चोर ने बड़ी ही सफाई से हजारों रुपये पर हाथ साफ कर दिया। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद होने के बावजूद चोर मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
फरेंदा रोड पर फिर हुई चोरी
नगर के फरेंदा रोड स्थित शास्त्री नगर मोहल्ले में मेन रोड पर अमरनाथ निगम की किसान एग्रो सेंटर नामक खाद-बीज की दुकान है। बीती रात करीब 2 बजे एक नकाबपोश चोर दुकान के सामने पहुंचा। आसपास सन्नाटा और सड़क खाली देखकर चोर ने लोहे की रॉड की मदद से दुकान का ताला तोड़ दिया और भीतर दाखिल हो गया।
कैश बॉक्स खंगाल कर ले उड़ा नकदी
दुकान के अंदर घुसने के बाद चोर ने वहां रखे सभी कैश बॉक्स को खंगालना शुरू कर दिया। कुछ ही मिनटों में उसने कैश बॉक्स में रखी लगभग 50 हजार रुपये की नगदी निकाली और बिना किसी डर के मौके से फरार हो गया। पूरी चोरी बेहद इत्मीनान से की गई, जिससे साफ है कि चोर को किसी के आने का जरा भी डर नहीं था।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी घटना कैद हो गई है। फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नकाबपोश चोर किस तरह पहले ताला तोड़ता है और फिर दुकान के अंदर घुसकर कैश बॉक्स की तलाशी लेता है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
पुलिस जांच में जुटी, व्यापारियों में दहशत
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित दुकानदार अमरनाथ निगम ने कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने में जुटी है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। व्यापारियों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरी का खुलासा करने की मांग की है।