हिंदी
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है शीतलहर में स्कूल खोलने की शिकायत पर छात्र के पिता पर लाठी-डंडों से हमला, वीडियो वायरल। डीएम के आदेशों के उल्लंघन का आरोप। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोनभद्र जिले में चौंकाने वाला मामला
Sonbhadra: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शीतलहर के दौरान स्कूल खोलने की शिकायत करना एक परिवार को भारी पड़ गया। कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा गांव स्थित आदर्श पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को लेकर उठी आवाज के बाद छात्र के पिता पर कथित तौर पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई है।
जानकारी के अनुसार, कचनरवा गांव निवासी बीए प्रथम वर्ष के छात्र ब्रह्म प्रकाश त्रिपाठी ने शीतलहर के बीच स्कूल संचालित होने का वीडियो बनाया था। इस वीडियो में उन्होंने जिलाधिकारी के स्पष्ट आदेशों के बावजूद विद्यालय खोले जाने पर सवाल उठाए और प्रशासनिक निर्देशों के उल्लंघन की बात कही। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद विवाद गहरा गया।
आरोप है कि वीडियो वायरल होने से नाराज विद्यालय प्रबंधन से जुड़े लोगों ने छात्र के पिता पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से किए गए इस हमले में पिता को गंभीर चोटें आई हैं। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मारपीट की तस्वीरें साफ देखी जा सकती हैं।
गौरतलब है कि सोनभद्र जिले में शीतलहर को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने या समय में बदलाव के स्पष्ट निर्देश जारी किए थे। इसके बावजूद आरोप है कि आदर्श पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इन आदेशों को नजरअंदाज कर नियमित रूप से संचालित किया जा रहा था। इसी को लेकर छात्र ने आवाज उठाई थी, जो बाद में विवाद और हिंसा में बदल गई।
Sonbhadra News: सोनभद्र में साइबर ठगी का खुलासा, शादी के नाम पर बनाया शिकार
मामला संज्ञान में आते ही कोन थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो और पीड़ित के बयान के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद न सिर्फ स्कूल प्रबंधन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं, बल्कि प्रशासनिक आदेशों के पालन को लेकर भी गंभीर चिंताएं सामने आई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते शीतलहर के आदेशों का सख्ती से पालन कराया जाता, तो शायद यह स्थिति पैदा ही नहीं होती।
Sonbhadra News: सोनभद्र में सड़कों पर फूट पड़ा लोगों का आक्रोश, इन सभी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
घटना के वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा साफ नजर आ रहा है। कई यूजर्स ने छात्र की हिम्मत की सराहना करते हुए कहा कि नियमों की बात उठाने पर हिंसा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए। वहीं, कई लोगों ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। फिलहाल पुलिस जांच जारी है और पूरे मामले पर जिले की नजर बनी हुई है। आने वाले दिनों में जांच के नतीजे यह तय करेंगे कि शीतलहर के बीच स्कूल संचालन और हमले के पीछे जिम्मेदार कौन-कौन हैं।