हिंदी
महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण को लेकर चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान–फेज 5 के अंतर्गत गोरखपुर परिक्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस की संवेदनशील और सक्रिय भूमिका का सशक्त उदाहरण बना। पढिए पूरी खबर
गोरखपुर: महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण को लेकर चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान–फेज 5 के अंतर्गत गोरखपुर परिक्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। गोरखपुर रेंज के डीआईजी एस. चनप्पा ने विभिन्न जनपदों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 06 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया। यह सम्मान समारोह महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस की संवेदनशील और सक्रिय भूमिका का सशक्त उदाहरण बना।
कानून व्यवस्था को सुदृढ़
इस अवसर पर डीआईजी एस. चनप्पा ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान केवल अपराध नियंत्रण तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका मूल उद्देश्य महिलाओं में सुरक्षा की भावना, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि सम्मानित पुलिसकर्मियों ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए न सिर्फ कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया, बल्कि महिलाओं और बालिकाओं के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाकर समाज में सकारात्मक संदेश दिया है।
Video: देवरिया में नगर पंचायत ठेकेदार की अवैध वसूली, ऑटो चालकों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया पूरा सच
पुलिस के प्रति आमजन का विश्वास भी और मजबूत
डीआईजी ने कहा कि महिलाओं से जुड़े मामलों में त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई, पीड़िताओं से संवेदनशील व्यवहार, शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण और जागरूकता कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता इन पुलिसकर्मियों की कार्यशैली की पहचान रही है। ऐसे प्रयासों से न केवल पीड़ितों को न्याय मिला, बल्कि पुलिस के प्रति आमजन का विश्वास भी और मजबूत हुआ है।
अपराधों की रोकथाम
उन्होंने यह भी कहा कि मिशन शक्ति अभियान के तहत स्कूलों, कॉलेजों, गांवों और शहरी इलाकों में महिलाओं व बालिकाओं को उनके कानूनी अधिकारों, सुरक्षा उपायों, महिला हेल्पलाइन, 112, 1090, 181 जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं की जानकारी देना अत्यंत आवश्यक है। इस दिशा में पुलिस की सतत सक्रियता समाज में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ अपराधों की रोकथाम में भी कारगर साबित हो रही है।
महिला सुरक्षा की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम
सम्मान समारोह के दौरान डीआईजी एस. चनप्पा ने सभी सम्मानित पुलिसकर्मियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि वे आगे भी इसी निष्ठा, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे। साथ ही उन्होंने अन्य पुलिसकर्मियों से भी मिशन शक्ति अभियान को जन-आंदोलन का रूप देने की अपील की, ताकि हर महिला स्वयं को सुरक्षित, सम्मानित और सशक्त महसूस कर सके। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी सम्मानित पुलिसकर्मियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए इसे महिला सुरक्षा की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बताया।