हिंदी
देवरिया के सेमरौना गांव में नगर पंचायत रुद्रपुर का ठेकेदार टैक्सी, ऑटो और ई-रिक्शा चालकों से जबरिया वसूली कर रहा है। वाहन चालक शिकायत कर रहे हैं कि नियम के मुताबिक यह अधिकार नहीं है और न देने पर धमकी दी जाती है।
Deoria: यूपी के देवरिया जनपद के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सेमरौना में नगर पंचायत रुद्रपुर का ठेकेदार वाहन चालकों से जबरिया वसूली कर रहा है। नियम के मुताबिक ठेकेदार को नगर पंचायत क्षेत्र में ही वसूली करने का अधिकार है, लेकिन गांव में भी यह लागू किया जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वाहन चालकों से 50 रुपये वसूले जा रहे हैं। वहीं, ई-रिक्शा चालकों से 20 रुपये लिए जा रहे हैं। ऑटो चालकों का कहना है कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में नगर पंचायत को वसूली का कोई अधिकार नहीं है।
देवरिया में एंटी करप्शन टीम ने की बड़ी कार्रवाई, विकास विभाग के एक अधिकारी को लेकर क्यों मची हलचल?
वाहन चालक यह भी शिकायत करते हैं कि पैसे न देने पर ठेकेदार के कर्मचारी मार-पीट पर उतारू हो जाते हैं। ऑटो चालक ने प्रशासन पर भी आरोप लगाया कि उन्हें सुरक्षा और न्याय नहीं मिल रहा है। वाहन चालक ने कैमरे पर इस अवैध वसूली की शिकायत की और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। देखिए इस मुद्दे की पूरी ग्राउंड रिपोर्ट