देवरिया में एंटी करप्शन टीम ने की बड़ी कार्रवाई, विकास विभाग के एक अधिकारी को लेकर क्यों मची हलचल?

यूपी के देवरिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, देसही देवरिया विकास खंड में तैनात ग्राम विकास अधिकारी को एंटी करप्शन टीम ने 24 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। हैंडपंप रिबोर के भुगतान के बदले घूस मांगी गई थी।

Updated : 8 January 2026, 12:02 PM IST
google-preferred

Deoria: जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी करप्शन टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने बुधवार को देसही देवरिया विकास खंड में तैनात ग्राम विकास अधिकारी जय नारायण सिंह को 24 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई से जिले के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।

कार्रवाई से जिले के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार ग्राम विकास अधिकारी जय नारायण सिंह की तैनाती देवरिया जिले के देसही देवरिया विकास खंड के ग्राम सभा पकड़ी वीरभद्र में थी। जय नारायण सिंह मूल रूप से गोरखपुर जनपद के तारा मंडल क्षेत्र स्थित चम्पा पार्क के पीछे का निवासी बताए जा रहे हैं। आरोप है कि उन्होंने विकास कार्यों के भुगतान के एवज में लाभार्थी से रिश्वत की मांग की थी।

Deoria News: मनरेगा बंद करने पर बीजेपी और मोदी-भागवत पर भड़के अखिलेश प्रताप सिंह, गंभीर आरोप लगाया

पीड़ित सतीश मणि, निवासी परसौनी, जनपद कुशीनगर, ने एंटी करप्शन टीम को दी गई शिकायत में बताया कि ग्राम सभा मुंडेरा एमिलिया में हैंडपंप के रिबोर तथा अन्य संबंधित विकास कार्य उसने कराए थे। इन कार्यों का भुगतान कराने के लिए जब उसने ग्राम विकास अधिकारी से संपर्क किया तो जय नारायण सिंह ने भुगतान जारी करने के बदले 24 हजार रुपये की अवैध मांग की।

आरोपी के पास से रिश्वत की पूरी रकम बरामद

रिश्वत की मांग से परेशान होकर सतीश मणि ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। शिकायत की सत्यता की जांच के बाद टीम ने योजना बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया। बुधवार को जैसे ही ग्राम विकास अधिकारी ने सतीश मणि से रिश्वत की रकम ली, एंटी करप्शन टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। टीम ने आरोपी के पास से रिश्वत की पूरी रकम बरामद कर ली।

गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन टीम आरोपी को लेकर महुआडीह थाने पहुंची, जहां उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच में यदि अन्य किसी व्यक्ति की संलिप्तता सामने आती है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Deoria News: मॉर्निंग वॉक पर निकला शख्स, सड़क पर अचानक हुआ दिल दहला देने वाला हादसा

इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इसी तरह भ्रष्टाचार के मामलों में कठोर कदम उठाए जाएं तो सरकारी योजनाओं का लाभ सही लोगों तक समय पर पहुंच सकेगा। वहीं एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों ने साफ कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 8 January 2026, 12:02 PM IST

Advertisement
Advertisement