हिंदी
महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। 15 उपनिरीक्षक समेत कुल 18 पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए। अड्डा बाजार और चिउटहां चौकी प्रभारी समेत तीन अधिकारियों को लाइन हाजिर किया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
Maharajganj: महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने और पुलिसिंग को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया। आदेश के अनुसार 15 उपनिरीक्षक (SI) समेत कुल 18 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया। इसमें अड्डा बाजार और चिउटहां चौकी प्रभारी समेत तीन अधिकारियों को पुलिस लाइन भेजा गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, तबादले की सूची में अड्डा बाजार चौकी प्रभारी मनीष तिवारी, चिउटहां चौकी प्रभारी अनुराग प्रकाश पाण्डेय और थाना परसामलिक के संजय कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया। वहीं कई उपनिरीक्षकों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। योगेन्द्र कुमार को अड्डा बाजार, सारिका सिंह को चिउटहां, जटाशंकर को बागापार और अजय कुमार को भगवानपुर चौकी प्रभारी बनाया गया। गौरव यादव को सोनौली चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।
इस प्रशासनिक फेरबदल में दो कांस्टेबल और एक आरक्षी भी शामिल हैं। कांस्टेबल पंकज यादव और ओम प्रकाश का आपसी स्थानांतरण किया गया है, जबकि आरक्षी सौरभ कुमार को न्यायालय सुरक्षा से हटाकर अभियोजन शाखा में तैनात किया गया। यह कदम पुलिसिंग की प्रभावशीलता बढ़ाने और जनता को बेहतर सुरक्षा देने के उद्देश्य से उठाया गया है।
शाम से लापता थी बच्ची, रात होते-होते सामने आई सच्चाई… फिर हुआ ऐसा एक्शन जिसने सबको चौंका दिया
पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह तबादला पूरी तरह से प्रशासनिक आवश्यकता के तहत किया गया है। इसका उद्देश्य थानों और चौकियों पर पुलिसिंग को और प्रभावी बनाना, लापरवाही पर सख्त संदेश देना, पारदर्शिता सुनिश्चित करना और आम जनता को बेहतर सुरक्षा उपलब्ध कराना है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हालिया कार्यप्रणाली, जनशिकायतों और प्रशासनिक समीक्षा के आधार पर यह फेरबदल किया गया। इससे थानों में पुलिसिंग की जवाबदेही बढ़ेगी और प्रशासनिक कार्यकुशलता में सुधार आएगा। बैठक और तबादला आदेश में पुलिस अधीक्षक के अलावा संबंधित सभी अधिकारियों की उपस्थिति रही। यह फेरबदल जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समयानुकूल कदम माना जा रहा है।