Auraiya News: सीमा सुरक्षा बल के सब इस्पेक्टर की स्कूटी फिसलने से मौत, मचा हड़कंप
सीमा सुरक्षा बल में सव इस्पेक्टर के पद पर छत्तीसगढ़ के दुर्गकोंडल में तैनात 55 वर्षीय जवान अपनी साली को छोड़ने स्कूटी से औरैया जा रहा था, स्कूटी बहक जाने पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुची पुलिस एम्बुलेंस से सीएचसी दिबियापुर लेकर गई… पढ़ें पूरी खबर