

महराजगंज के बागापार चौकी पर तैनात दारोगा अंकित सिंह सड़क हादसे का शिकार हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चौकी बागापार
महराजगंज: कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बागापार पुलिस चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक (दारोगा) अंकित सिंह सोमवार की रात एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना नदुआ क्षेत्र में उस समय हुई जब वे कोतवाली से अपने ड्यूटी स्थल बागापार चौकी लौट रहे थे। हादसे के बाद घायल अवस्था में उन्हें नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को प्राप्त जानकारी के अनुसार, दारोगा अंकित सिंह किसी विभागीय कार्य के लिए कोतवाली थाना आए हुए थे। रात में वे अपनी ड्यूटी पर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे नदुआ गांव के समीप पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित बाइक ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दारोगा अंकित सिंह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के समय वहां मौजूद कुछ स्थानीय महिलाएं और युवक तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायल दारोगा को उठाकर पास के निजी अस्पताल पहुंचाने में मदद की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर मारने के बाद बाइक सवार को पकड़ भी लिया गया था, लेकिन उसने चतुराई दिखाते हुए धक्का देकर भीड़ से खुद को छुड़ा लिया और मौके से फरार हो गया।
कोतवाली प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि घायल दारोगा का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है और डॉक्टरों की निगरानी में उनकी हालत में सुधार बनी हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, जिससे आरोपी की पहचान की जा सके।