हिंदी
पुलिस व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बड़ा फेरबदल किया है। मंगलवार को जारी आदेश के तहत 7 उपनिरीक्षक सहित कुल 24 पुलिस कर्मियों का विभिन्न थानों, चौकियों और शाखाओं में स्थानांतरण किया गया है। ये तबादले जनहित और प्रशासनिक हित में तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा
Maharajganj: जिले में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने मंगलवार को व्यापक स्तर पर तबादले करते हुए 7 उपनिरीक्षकों समेत कुल 24 पुलिसकर्मियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी हैं। जनहित और प्रशासनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किए गए इन स्थानांतरणों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। एसपी ने साफ निर्देश दिया है कि सभी कर्मी अपने नए पदस्थापन स्थल पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करें और अनुपालन आख्या समय से प्रस्तुत करें।
Maharajganj News: जिलाधिकारी का मतदाताओं से सीधा संवाद जारी, एक घंटे में 19 लोगों की समस्याएं सुनीं
जारी आदेश के अनुसार, उपनिरीक्षक विजय द्विवेदी को चौकी प्रभारी खनुआ, थाना सोनौली से हटाकर जनसुनवाई सेल में भेजा गया है। उपनिरीक्षक अभिषेक जायसवाल को थाना परसामलिक से स्थानांतरित कर चौकी प्रभारी खनुआ, सोनौली बनाया गया है। इसी प्रकार उपनिरीक्षक शिवान्शु पांडेय को भिटौली से, और अजय यादव को श्यामदेउरवा से हटाकर परसामलिक भेजा गया है। शैलेन्द्र यादव को पनियरा से पुलिस लाइन, राहुल यादव को पनियरा से पुरन्दरपुर तथा संदीप यादव को पुरन्दरपुर से पनियरा स्थानांतरित किया गया है।
आरक्षी और मुंशी श्रेणी में भी कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। आ० इस्तखार अंसारी को कोतवाली से अभियोजन शाखा भेजा गया है। सुनील त्रिपाठी को पनियरा से सिंदुरिया, वेद प्रकाश को डायल–112 से पनियरा, आरक्षी धीरेन्द्र यादव को फरेंदा से पुरन्दरपुर और विजय बहादुर को घुघली से फरेंदा ट्रांसफर किया गया है। सूरज भारती को डायल–112 से सर्विलांस सेल, हैदर अली को श्यामदेउरवा से सोनौली और प्रभार गौड़ को निचलौल से नौतनवा भेजा गया है।
Maharajganj: बाइक चोर गिरोह और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार; कई चोरी की बाइक बरामद
इसके अलावा, हरिवंश यादव को कोतवाली से भिटौली, सुरेश यादव को सिंदुरिया से सोहगीबरवा, धर्मेन्द्र यादव को घुघली से बृजमनगंज तथा रफीक को घुघली से चौक भेजा गया है। कौशल तिवारी को पनियरा से चौक, अनुप मिश्रा को पुलिस लाइन से सोनौली और प्रतीक कुमार को परसामलिक से भिटौली स्थानांतरित किया गया है। महिला आरक्षी विनीता राय को डायल–112 से जनसुनवाई सेल जबकि आलोक पांडेय को पुलिस लाइन से सर्विलांस सेल में तैनाती दी गई है।