हरिद्वार में दिनदहाड़े हरियाणा पुलिस पर गोलीबारी, खौफनाक वारदात में सब इंस्पेक्टर घायल

हरिद्वार में हरियाणा पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर पर बदमाश ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोली चलाई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाश की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी कर दी है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 14 September 2025, 11:47 AM IST
google-preferred

Haridwar: रोडवेज बस अड्डे पर शनिवार को एक सनसनीखेज घटना घटी, जब हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार पर बदमाश ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोली चलाई। घटना में सब इंस्पेक्टर को तीन गोलियां लगीं और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

क्या है मामला ?

सुरेंद्र कुमार अपने चार पुलिसकर्मियों के साथ हरिद्वार में एक वांछित बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे थे। जैसे ही उन्होंने बदमाश को दबोचने की कोशिश की, बदमाश भागते हुए गिर गया और अचानक पिस्तौल निकालकर सब इंस्पेक्टर पर गोली चला दी।

घटना के बाद तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सब इंस्पेक्टर को नजदीकी मेला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को गंभीर बताया और उन्हें ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया।

हरिद्वार में ढोंगी बाबाओं का पर्दाफाश, ऑपरेशन कालनेमि में दो ढोंगी बाबा गिरफ्तार

इन तीन इलाकों में नाकाबंदी

पुलिस ने बदमाश की गिरफ्तारी के लिए हरिद्वार, ऋषिकेश और रुड़की में नाकाबंदी कर दी है। वहीं, पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट भी घोषित कर दिया गया है। पुलिस टीमें बदमाश की धरपकड़ के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं।

पुलिस की घेराबंदी

जानकारी के अनुसार, हरियाणा के जींद निवासी सुरेंद्र कुमार और उनके सहयोगी पुलिसकर्मी हरिद्वार में एक बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे थे। यह बदमाश हरियाणा के एसपी को फोन पर धमकी देने के मामले में वांछित था। पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश हरिद्वार में छिपा हुआ है।

पुलिस प्रशासन की कार्रवाई

सीओ शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि जगह-जगह चेकिंग और नाकेबंदी की जा रही है। इसके साथ ही, एसपी सिटी पंकज गैरोला ने कहा कि पुलिस और प्रशासन हरियाणा से भागे हुए वांछित बदमाश को पकड़ने के लिए पूरी ताकत लगा चुके हैं और पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।

हरिद्वार बस अड्डे पर फायरिंग: हरियाणा पुलिस का दरोगा घायल, आरोपी फरार

घटना का अहम पहलू

यह घटना हरिद्वार के कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस अड्डे पर हुई, जो शहर का एक व्यस्त इलाका है। घटना के बाद, पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और पुलिस ने तुरंत सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए। बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने आसपास के इलाके में सघन तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है।

यह घटना बताती है कि बदमाशों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई कितनी जोखिम भरी हो सकती है। ऐसे में पुलिसकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना बेहद जरूरी हो जाता है। वहीं, पुलिस के लिए भी यह घटना एक चुनौती बन गई है, क्योंकि बदमाश ने खुलेआम फायरिंग कर पुलिसकर्मियों की जान को खतरे में डाल दिया।

Location :