हिंदी
महराजगंज के सदर कोतवाली में तैनात 2019 बैच का उप-निरीक्षक मोहम्मद अशरफ खान मुकदमे में धारा घटाने के एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन गोरखपुर की ट्रैप टीम द्वारा रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपी दरोगा
Maharajganj: जनपद में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन विभाग ने बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग के एक अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सदर कोतवाली क्षेत्र में तैनात 2019 बैच के उप-निरीक्षक मोहम्मद अशरफ खान को एंटी करप्शन गोरखपुर की ट्रैप टीम ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते समय धर दबोचा। इस कार्रवाई के बाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी उप-निरीक्षक मोहम्मद अशरफ खान मूल रूप से जनपद गाजीपुर का निवासी है और वर्तमान में थाना कोतवाली महराजगंज में तैनात था। शिकायतकर्ता सइदुल्लाह पुत्र रियाजुद्दीन, निवासी ग्राम पकड़ी खुर्द, थाना कोतवाली महराजगंज ने एंटी करप्शन विभाग से शिकायत की थी कि दारोगा द्वारा उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे में धाराएं कम करने (धारा घटोत्तरी) के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग की जा रही है।
Maharajganj News: लकड़ी बीनने गई थी घर से जंगल में…शोरी का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी
शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन टीम ने पूरे मामले की गोपनीय जांच की, जिसमें आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए। इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप लगाया गया। तय योजना के अनुसार शुक्रवार 10 जनवरी 2026 को दोपहर 12:50 बजे आरोपी दारोगा को पवन स्वीट्स दुकान के सामने, थाना कोतवाली महराजगंज क्षेत्र में रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। मौके से रिश्वत की पूरी राशि बरामद कर ली गई।
गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। एंटी करप्शन टीम आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है। इस संबंध में थाना कोतवाली फरेन्दा, जनपद महराजगंज में आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई एवं अभियोग पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है।
Maharajganj News: गांव के प्रधान पर चौंकाने वाले इल्ज़ाम, गरीब परिवार ने दी शिकायत
इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में खलबली मच गई है। आम जनता में भी इस मामले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। एंटी करप्शन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून से ऊपर कोई भी नहीं है। भविष्य में भी इस तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी।