70 लाख की रिश्वत! CBI ने झांसी CGST डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी समेत पांच गिरफ्तार
झांसी में बड़ी कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने 70 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में दो GST सुपरिटेंडेंट, एक वकील और कंपनी मालिक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी ने GST मामले में ₹1.5 करोड़ की रिश्वत मांगी थी जिसके बाद ₹70 लाख नकद के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया हैं।