Bageshwar Crime News: जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

बागेश्वर के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पर रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 24 May 2025, 5:54 PM IST
google-preferred

बागेश्वर: जनपद से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। भ्रष्टाचारियों पर सख्त एक्शन लेते हुए विजिलेंस टीम ने शनिवार को बागेश्वर के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रिश्वत लेने वाले आरोपी की पहचान सूबोध शुक्ला (सेवानिवृत्त कर्नल) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई 1064 टोल फ्री नंबर पर शिकायत मिलने के बाद की गई।

बागेश्वर में भ्रष्टाचारियों पर सख्त एक्शन (इमेज सोर्स-इंटरनेट)

पीड़ित ने 1064 टोल फ्री नंबर पर जानकारी दी थी कि वह एक सेवानिवृत्त सैनिक हैं और उपनल के माध्यम से सैनिक कल्याण विभाग में कार्य करता है। उनका 11 माह का अनुबंध होता है। वे सेवा विस्तार संबंधी कार्य करवा रहे हैं। सेवा बढ़ाने के एवज में आरोपी अधिकारी ने उनसे काम के बदले 50 हजार की रिश्वत की मांग की थी।

अधिकारी के व्यवहार से परेशान सैन्यकर्मी ने मामले की शिकायत विजिलेंस टीम से की थी। प्राथमिक जांच में मामला सही पाए जाने पर हल्द्वानी सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर के पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल के निर्देशन में विजिलेंस की ट्रैप टीम का गठन किया गया।

इस सूचना के बाद विजिलेंस टीम ने पूरी योजना बनाकर ट्रैप ऑपरेशन को अंजाम दिया। 24 मई 2025 को बागेश्वर के सेना निवृत्त ग्राम रामपुर, तहसील कपकोट निवासी सूबोध शुक्ला को रिश्वत की रकम लेते ही दबोच लिया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एक्शन जारी है। पिछले एक हफ्ते में विजिलेंस टीम भ्रष्टाचार के  मामले में 150 से अधिक गिरफ्तारियां कर चुकी है, जो भ्रष्टाचार के प्रति सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाता है। इस सख्ती से जनता का सरकार पर विश्वास और मजबूत हुआ है।

सैनिक कल्याण कार्यलय में इतने अहम पद पर कार्यरत अधिकारी द्वारा रिश्वत लिये जाने का मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

विजिलेंस टीम पिछले एक हफ्ते से इस कार्यवाही को अंजाम देने में जुटी थी। जिला स्तर के बड़े अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़े जाने से पूरे जिले मे हड़कंप मचा हुआ है। लोगो का कहना है कि जब सेना के इतने बड़े स्तर के अधिकारी रिश्वत देते पकड़े जा रहे है। तो इससे सेना में ईमानदारी से कार्य रहे लोगो पर भी उंगलियां उठनी लाजमी है।

Location : 

Published :