Haridwar Bribe: महिला पटवारी के निजी सहायक को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

हरिद्वार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ देहरादून विजिलेंस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला पटवारी मोनू भारती उर्फ मोनिका के निजी सहायक अनुज कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 April 2025, 7:33 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ देहरादून विजिलेंस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला पटवारी मोनू भारती उर्फ मोनिका के निजी सहायक अनुज कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपी अनुज कुमार खुद को मोनू भारती का सहायक बताकर लोगों से अवैध रूप से धन वसूली कर रहा था। गुरुवार को विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर उसे 4,500 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

टीम ने मौके पर ही कई घंटे तक पूछताछ करने के बाद आरोपी को हिरासत में लिया और कुछ ही देर पहले उसे देहरादून लेकर रवाना हो गई। मामले की गहन जांच जारी है और विजिलेंस टीम जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा कर सकती है।

बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ ठोस साक्ष्य मिलने के बाद महिला पटवारी मोनू भारती उर्फ मोनिका की भूमिका की भी जांच की जाएगी।

विजिलेंस विभाग ने इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी सफलता बताया है।