हिंदी
निचलौल थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सोहगीबरवा में जंगल की झाड़ियों के बीच 14 वर्षीय किशोरी का क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। किशोरी शुक्रवार दोपहर लकड़ी बीनने जंगल गई थी, देर रात तक घर न लौटने पर खोजबीन की गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मृतका (फाइल फोटो)
Maharajganj: निचलौल: थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सोहगीबरवा में शुक्रवार की रात उस समय सनसनी फैल गई, जब जंगल की झाड़ियों के बीच एक किशोरी का क्षत-विक्षत शव मिलने की सूचना सामने आई। मृतका की पहचान गांव निवासी उमेश चौधरी की 14 वर्षीय बेटी गुड्डी चौधरी के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है, वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे गुड्डी चौधरी अपनी बड़ी बहन के साथ जंगल में लकड़ी बीनने गई थी। इसी दौरान किसी समय गुड्डी जंगल में अचानक लापता हो गई। बड़ी बहन ने काफी देर तक जंगल और आसपास के इलाकों में उसकी तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। शाम ढलने पर वह घर लौट आई और परिजनों को घटना की जानकारी दी।
इसके बाद परिजन और गांव के कई लोग पूरी रात जंगल में गुड्डी की खोजबीन करते रहे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। शनिवार सुबह ग्रामीणों को सूचना मिली कि जंगल में झाड़ियों के बीच एक किशोरी का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान गुड्डी चौधरी के रूप में की।
शव की स्थिति बेहद क्षत-विक्षत थी, जिसे देखकर हर कोई सन्न रह गया। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और लोग कई सवाल खड़े कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष और गहन जांच होनी चाहिए।
सूचना मिलने पर सोहगीबरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।