ASI Suicide Case: पढ़ाया-लिखाया, बनाया शिक्षिका… लेकिन मिला धोखा, पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर एएसआई ने दी जान
यह भरोसे के कत्ल की एक खौफनाक कहानी है। पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने की। अपराध के उस खंजर की जिसने भरोसे के सीने में छलनी कर दिया। दरअसल, जिस पत्नी को उसने पढ़ाया-लिखाया और आत्मविश्वास से भरकर सरकारी स्कूल में शिक्षिका बनने लायक बनाया, उसी से तंग आकर पति ने आत्महत्या कर ली।