हरियाणा में हैवानियत: पहले पति की ली जान फिर शव के पास बैठ कर किया ये घिनौना काम, पढ़ें पूरी खबर

सोनीपत के गोहाना में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है, जहां पत्नी ने पैसे के विवाद में अपने पति की ईंट और डंडे से हत्या कर दी। हत्या के बाद महिला ने लाश के पास बैठकर मेकअप किया और अमानवीय हरकतें कीं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 5 November 2025, 5:48 PM IST
google-preferred

Sonipat: सोनीपत जिले के गोहाना के गढ़ी सराय नामदार खां गांव से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। पति-पत्नी के बीच पैसों को लेकर हुए विवाद ने इतना भयावह रूप ले लिया कि पत्नी ने अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद महिला का व्यवहार और भी चौंकाने वाला था—वह पति की लाश के पास बैठकर मेकअप करती रही और मृतक के साथ अमानवीय हरकतें करती रही।

पैसों को लेकर था रोज़ का विवाद

मृतक की पहचान सुरेश (45) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पत्नी का नाम पूनम (40) बताया जा रहा है। एसीपी गोहाना ने बताया कि सुरेश पहले ऑटो चलाया करते थे, लेकिन बीमार रहने के कारण कुछ महीनों से उन्होंने काम करना बंद कर दिया था। यही बात पूनम को नागवार गुजरती थी। पड़ोसियों के मुताबिक, पूनम अक्सर सुरेश से पैसों को लेकर झगड़ा करती थी। “वह उसे हर दिन ताने देती थी कि घर कैसे चलेगा, तू कमाता क्यों नहीं…

हरियाणा में दिल दहलाने वाला मामला: 15 वर्षीय लड़की के पेट में रो रहा था दर्द, पिता ने करवाया अल्ट्रासाउंड तो…

ईंट और डंडे से की निर्मम पिटाई

सोमवार रात दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ। इस बार विवाद इतना बढ़ गया कि पूनम ने घर में रखी ईंट और डंडा उठाकर सुरेश पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। घायल सुरेश मौके पर ही गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूनम ने हत्या के बाद भी किसी को सूचना नहीं दी। वह कमरे में शव के पास बैठी रही और सुबह तक वहीं रही। इसी दौरान पास में रहने वाले एक पड़ोसी ने खिड़की से झांककर देखा और पुलिस को सूचना दी।

हत्या के बाद किया मेकअप

इस घटना का सबसे चौंकाने वाला पहलू हत्या के बाद पूनम का व्यवहार रहा। एक पड़ोसी ने पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब पुलिस के पास सबूत के तौर पर मौजूद है। वीडियो में देखा गया कि पूनम अपने पति की लाश के पास बैठकर लिपस्टिक लगाती है, बाल संवारती है और आईने में खुद को देखती रहती है। इसके बाद वह मृतक के चेहरे पर कंघी मारती है, कई बार थप्पड़ और लात भी मारती है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमने कई अपराध देखे हैं, पर यह दृश्य मानवता के परे था।”

हरियाणा और पंजाब से बिहार को शराब की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंड़ाफोड़, 75 लाख की शराब बरामद

पति-पत्नी अलग रहते थे

जानकारी के अनुसार, सुरेश और पूनम अपने बच्चों से अलग रहते थे। सुरेश की दो बेटियां हैं एक की शादी हो चुकी है और दूसरी को उन्होंने गोद दे दिया था। पूनम का परिवार से भी कोई खास संपर्क नहीं था। पड़ोसी बताते हैं कि दोनों पति-पत्नी का झगड़ा रोज़मर्रा की बात थी, लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह हत्या में बदल जाएगा।

पुलिस ने आरोपी पत्नी को किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पूनम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या (IPC की धारा 302) का मामला दर्ज कर लिया है। एसीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पूनम ने अपना अपराध कबूल कर लिया है, लेकिन उसने कहा कि वह “गुस्से में अपना आपा खो बैठी।” पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या पूनम मानसिक रूप से अस्थिर थी या हत्या के पीछे कोई और कारण छिपा है।

फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत

फॉरेंसिक टीम ने मौके से खून से सने कपड़े, ईंट और डंडा बरामद किया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल भेज दिया गया है। शुरुआती रिपोर्ट में सिर पर कई गंभीर चोटें पाई गई हैं। पुलिस के मुताबिक, घटना के समय घर में कोई और मौजूद नहीं था। पड़ोसियों ने शोर नहीं सुना क्योंकि हत्या देर रात हुई।

Location : 
  • Sonipat

Published : 
  • 5 November 2025, 5:48 PM IST