ADGP पर 50 करोड़ की डील, महिला अफसरों के शोषण और जातिवाद के आरोप: संदीप के खुलासे से हड़कंप

हरियाणा पुलिस के ASI संदीप लाठर ने खुदकुशी कर सनसनी फैला दी है। उन्होंने ADGP वाई पूरण कुमार पर भ्रष्टाचार, यौन शोषण और जातिवाद के आरोप लगाए हैं। सुसाइड नोट और वीडियो के आधार पर अब मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठ रही है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 14 October 2025, 9:40 PM IST
google-preferred

Rohtak: हरियाणा पुलिस के एएसआई संदीप लाठर (42), जो कि कभी एडीजीपी वाई पूरण कुमार के गनर सुशील कुमार को गिरफ्तार करने वाली टीम का हिस्सा रहे थे, ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली। उन्होंने खुद को सर्विस पिस्टल से गोली मार ली। आत्महत्या से पहले उन्होंने चार पन्नों का सुसाइड नोट और एक वीडियो रिकॉर्डिंग छोड़ी, जिसमें उन्होंने पूरण कुमार को भ्रष्ट अधिकारी बताया और उनकी आत्महत्या को गिरफ्तारी के डर से जुड़ा हुआ बताया।

सुखपुरा चौक में परिवार के साथ रहते थे संदीप

संजीव लाठर मूल रूप से जींद के जुलाना गांव के निवासी थे लेकिन वर्तमान में रोहतक के सुखपुरा चौक स्थित पुलिस क्वार्टर में रहते थे। उनके परिवार में मां इंद्रावती, पत्नी संतोष और तीन बच्चे प्रतिभा, रूपक और विहान हैं। संदीप अपने पांच बहनों में इकलौते भाई थे।

खेत में काम कर रहे मजदूर पहुंचे

घटना के समय खेत में काम कर रहे यूपी के बहराइच जिले के मजदूर जिलेदार ने गोली की आवाज सुनी और तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि संदीप लाठर के सिर से खून की धार बह रही थी। इसके बाद उन्होंने खेत मालिक के बेटे अजीत को फोन कर सूचना दी, जिसने पुलिस को सूचित किया।

Haryana IPS Suicide Case: ASI संदीप की आत्महत्या से पुलिस कटघरे में, परिजनों ने रखी शर्त; पोस्टमॉर्टम पर नया अपडेट

मिला चार पन्नों का सुसाइड नोट

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सुरेंद्र कुमार भौरिया, रोहतक पुलिस टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे। टीम ने करीब तीन घंटे तक छानबीन की। एसपी भौरिया ने बताया कि मौके से चार पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसकी जांच की जा रही है।

सुसाइड नोट में लगाए आरोप

संदीप लाठर ने अपने सुसाइड नोट में साफ तौर पर लिखा है कि एडीजीपी वाई पूरण कुमार ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए जातिवाद को बढ़ावा दिया और भ्रष्टाचार को संरक्षण दिया। उन्होंने खुद की "जातिवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ पहली शहादत" करार दी। उन्होंने दावा किया कि पूरण कुमार जब से आईजी रोहतक बने थे, तब से ही वे भ्रष्टाचार में लिप्त थे और उन्होंने भ्रष्ट अधिकारियों को अपने करीब रखा।

वीडियो में 50 करोड़ की डील

संदीप लाठर ने आत्महत्या से पहले दो मिनट 52 सेकंड का वीडियो भी बनाया। इस वीडियो में उन्होंने लिखा कि एडीजीपी पूरण कुमार ने राव इंद्रजीत को किसी मामले से निकालने के लिए 50 करोड़ की डील की थी। उन्होंने यह भी कहा कि पूरण कुमार ने कुछ महिला पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर के नाम पर यौन शोषण किया और भ्रष्ट कर्मचारियों को फाइलों में जानबूझकर "क्लेरिकल मिस्टेक" निकालने को कहा, जिससे अन्य ईमानदार पुलिसकर्मियों का शोषण हो।

IPS पूरन सुसाइड केस ने हरियाणा सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, सीएम नायब सैनी की बढ़ी मुश्किलें

आईएएस पत्नी की संपत्ति जांच की मांग

संदीप लाठर ने अपने सुसाइड नोट में एडीजीपी पूरण कुमार की आईएएस पत्नी की संपत्तियों की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) की निष्पक्ष जांच हो तो कई और सच्चाइयां सामने आ सकती हैं।

परिवार और विभाग में शोक की लहर

एएसआई संदीप लाठर की आत्महत्या से पुलिस विभाग में शोक की लहर है। विभागीय स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, परिवार सदमे में है और संदीप की बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग

इस पूरे प्रकरण को लेकर संदीप लाठर के सुसाइड नोट और वीडियो के मद्देनजर उच्च स्तरीय जांच की मांग उठने लगी है। इस केस में जातिवाद, भ्रष्टाचार, राजनीतिक हस्तक्षेप और पुलिसिया तंत्र के भीतर की काली सच्चाइयों को सामने लाने की संभावना है।

Location : 
  • Rohtak

Published : 
  • 14 October 2025, 9:40 PM IST