Jyoti Suicide Case: सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की जांच शुरू, मोबाइल और लैपटॉप को फोरेंसिक जांच के लिए भेजें
शारदा यूनिवर्सिटी की छात्रा ज्योति शर्मा की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उसके मोबाइल, लैपटॉप और डायरी की फोरेंसिक जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया और चैट रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। घटना के पीछे की सच्चाई जानने के लिए सोमवार को आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। परिजन और स्टूडेंट्स कैंडल मार्च निकालकर न्याय की अपील कर रहे हैं।