

यूपी के सोनभद्र जनपद में एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली, युवक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसमें इसके लिए अपने बड़े भाई को जिम्मेदार ठहराया है l
घटना की जानकारी देती मृतक की मां
Sonbhadra: पिपरी थाना क्षेत्र के हाईटेक रेलवे क्रॉसिंग के समीप लगभग एक किलोमीटर आगे जंगल में एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली, युवक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसमें इसके लिए अपने बड़े भाई को जिम्मेदार ठहराया है। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे कार्रवाई में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रेणुकूट चौकी प्रभारी राजेश चौबे ने बताया कि बुधवार की सुबह सूचना मिली कि हाईटेक रेलवे क्रॉसिंग के आगे रेलवे लाइन पर एक शव पड़ा हुआ है, सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तो मृतक अजय सिंह पुत्र स्व राम प्रसाद की जेब से सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने लिखा है कि मेरी मौत का जिम्मेदार मेरा बड़ा भाई कमलेश है इसके अलावा कुछ नहीं लिखा हुआ था। मृतक युवक की जेब से उसका आधार कार्ड भी मिला जिससे उसकी पहचान हुई।
मृतक की मां सोनिया देवी ने बताया कि उनका घर राधा-कृष्ण मंदिर के सामने और पीछे दो जगह पर है, उसका पुत्र अजय प्रतिदिन मंदिर के पीछे वाले घर पर आकर खाना खाता था और रात में सोने दूसरे घर चला जाता था और सुबह फिर आकर खाना खाकर अपने काम पर चला जाता था।
मंगलवार की रात में भी वह खाना खाकर चला गया किंतु बुधवार की सुबह वह खाना बनाकर इंतजार करती रही। लेकिन वह नहीं आया और उसकी मौत की सूचना आईl उसका बड़ा भाई कमलेश दो दिनों से अपने ससुराल गया हुआ है और एक छोटा भाई गुड्डू बनारस गया था। जो घटना की सूचना सुनकर वापस आ रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मोर्चरी में रखवाकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जिले के ही रॉबर्ट्सगंज कस्बे में उस समय बवाल मच गया जब एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद एक महिला की मौत हो गई। मौत की खबर छिपाने और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की। मामला रॉबर्ट्सगंज स्थित पंचशील अस्पताल का है, जहां मिर्जापुर जिले के मढ़िहान निवासी इंदु (34 वर्ष) ट्यूमर का ऑपरेशन कराने आई थीं।