

लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है, जहां एक कपड़ा व्यापारी ने पत्नी-बेटी संग जहर खा लिया , तीनों की मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
कपड़ा व्यापारी ने पत्नी-बेटी संग की आत्महत्या (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। चैक थाना क्षेत्र के अशरफाबाद स्थित एक फ्लैट में कपड़ा व्यापारी शोभित रस्तोगी (48), उनकी पत्नी सुचिता रस्तोगी और 16 वर्षीय बेटी ख्याती रस्तोगी के शव मिलने से हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जांच में यह मामला सामूहिक आत्महत्या का बताया जा रहा है। तीनों ने कथित तौर पर जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस के मुताबिक, मृतक शोभित रस्तोगी राजाजीपुरम क्षेत्र में कपड़े के बड़े व्यापारी थे। उनके परिवार में पत्नी और एक बेटी थी। सोमवार सुबह जब परिजनों और आसपास के लोगों को घर के अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दरवाजा तोड़ा और अंदर का दृश्य देखकर सन्न रह गई। तीनों के शव कमरे में पड़े थे।
मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें कथित तौर पर पारिवारिक और मानसिक तनाव की बात कही गई है। हालांकि सुसाइड नोट की पुष्टि पुलिस ने आधिकारिक रूप से नहीं की है और इसकी जांच की जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की बारीकी से जांच की। उन्होंने बताया कि प्राथमिक दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन सभी एंगल से जांच की जा रही है। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जिसने साक्ष्य एकत्र किए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पड़ोसियों के अनुसार, रस्तोगी परिवार शांत और सामाजिक था। किसी तरह का कोई घरेलू कलह या विवाद कभी सामने नहीं आया था। ऐसे में पूरे मोहल्ले में यह सवाल उठ रहा है कि एक संपन्न और शांत दिखने वाला परिवार इस हद तक क्यों गया कि सामूहिक आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा।
पुलिस अब सुसाइड नोट की गहराई से जांच कर रही है और मोबाइल फोन, बैंक डिटेल्स, कॉल रिकॉर्ड और कारोबारी लेन-देन को खंगालने में जुटी है ताकि यह समझा जा सके कि आत्महत्या की असली वजह क्या थी।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। रस्तोगी परिवार की मौत ने न सिर्फ उनके परिजनों बल्कि पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया है।