

शारदा यूनिवर्सिटी की छात्रा ज्योति शर्मा की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उसके मोबाइल, लैपटॉप और डायरी की फोरेंसिक जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया और चैट रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। घटना के पीछे की सच्चाई जानने के लिए सोमवार को आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। परिजन और स्टूडेंट्स कैंडल मार्च निकालकर न्याय की अपील कर रहे हैं।
ज्योति शर्मा और उसका सुसाइड नोट
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी की छात्रा ज्योति शर्मा सुसाइड केस की जांच में पुलिस ने अहम कदम उठाए हैं। ज्योति के मोबाइल और लैपटॉप को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने इस मामले के काफी एंगल से जांच शुरू कर दी। ज्योति शर्मा सुसाइड मामले में सोमवार (आज) को काफी स्टूडेंट्स और परिजन एक-साथ मिलकर कैंडल मार्च निकालेंगे।
सुसाइड से पहले ज्योति ने किसको किया था कॉल
छात्रा के कमरे से एक लैपटॉप, टैबलेट, मोबाइल फोन और निजी डायरी बरामद की गई है। इन सभी चीजों को फोरेंसिक साइंस लैब भेजा गया है। जिससे यह पता लगाया जा सके कि छात्रा की मानसिक स्थिति क्या थी और आत्महत्या से पहले उसने किससे संपर्क किया था।
सोशल मीडिया और चैट रिकॉर्ड खंगालने में जुटी पुलिस
छात्रा के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) निकलवाई जा चुकी है। इसके अलावा पुलिस की साइबर सेल छात्रा के सोशल मीडिया अकाउंट्स और वॉट्सऐप चैट्स की भी गहन जांच कर रही है, जिससे यह समझा जा सके कि सुसाइड करने से पहले वह किन-किन लोगों से बातचीत की थी। उसके बाद उन लोगों से भी पूछताछ की जाएगी।
सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की जांच शुरू
पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें छात्रा ने मानसिक प्रताड़ना का ज़िक्र किया है। सुसाइड नोट की सत्यता की पुष्टि के लिए पुलिस ने एक टीम बनाई है जो छात्रा की हैंडराइटिंग का मिलान करेगी। इसके लिए स्कूल और अन्य निजी दस्तावेजों की हैंडराइटिंग सैंपल जुटाए जा रहे हैं।
अन्य आरोपियों से होगी पूछताछ
सोमवार को इस मामले में शामिल अन्य नामजद आरोपियों से भी पूछताछ की जा जाएगी। इससे पहले दो प्रोफेसरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस का मानना है कि आगे की पूछताछ और डिजिटल सबूतों के आधार पर सुसाइड के पीछे की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सकेगी।
परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार रात हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली ज्योति शर्मा के परिजनों ने यूनिवर्सिटी के कुछ शिक्षकों पर मानसिक प्रताड़ना और दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं। केस की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है।