

Apple 2026 में अपना पहला फोल्डेबल iPhone लॉन्च करने की तैयारी में है, इसमें मिलेगा बड़ा OLED डिस्प्ले, 5500mAh बैटरी और प्रीमियम क्रीज-फ्री डिजाइन।
Apple का पहला फोल्डेबल iPhone (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
New Delhi: एप्पल बहुत जल्द iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करने वाला है, लेकिन टेक जगत की नजरें अब कंपनी के अगले बड़े इनोवेशन Apple iPhone Fold पर टिकी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, एप्पल 2026 में अपना पहला फोल्डेबल आईफोन लॉन्च कर सकता है। फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के मार्केट में पहले से ही सैमसंग, ओप्पो और मोटोरोला जैसे ब्रांड्स की मौजूदगी है, लेकिन एप्पल का फोल्डेबल फोन इस सेगमेंट को नया आयाम दे सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Apple iPhone Fold को 2026 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। यह सितंबर 2026 में आने वाले iPhone 18 सीरीज के साथ पेश किया जा सकता है। Apple आमतौर पर हर साल सितंबर में अपना वार्षिक इवेंट करता है, और फोल्डेबल डिवाइस की लॉन्चिंग भी उसी समय होने की संभावना है। यह कंपनी का अब तक का सबसे महंगा और प्रीमियम फोन हो सकता है।
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की रिपोर्ट के अनुसार, Apple iPhone Fold की कीमत ग्लोबल मार्केट में 2,000 डॉलर से अधिक हो सकती है। अगर भारतीय बाजार की बात करें तो इस डिवाइस की कीमत करीब 1.75 लाख रुपये से शुरू होकर 2 लाख रुपये से ऊपर जा सकती है। यह कीमत इसे Apple के अब तक के सबसे महंगे फोन की कैटेगरी में रखेगी।
फोल्डेबल iPhone, कीमत (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone Fold में 5000mAh से 5500mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो किसी भी iPhone में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी होगी। बड़ी स्क्रीन और लंबे समय तक चलने वाले परफॉर्मेंस को देखते हुए कंपनी यह बैटरी देने की योजना बना रही है।
फोन में OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह वही टेक्नोलॉजी है जो मौजूदा फ्लैगशिप आईफोन्स में दी जाती है, लेकिन फोल्डेबल फॉर्म फैक्टर में यह एक नया अनुभव देगा।
फोन के डिस्प्ले को लेकर भी खास बातें सामने आई हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस फोल्डेबल डिवाइस में 5.5 इंच का एक्सटर्नल (कवर) डिस्प्ले और 7.7 इंच का इंटरनल (में) डिस्प्ले होगा। Apple इस बार ऐसा डिजाइन ला सकता है जिसमें यूजर को क्रीज फ्री डिस्प्ले एक्सपीरियंस मिले। यानी फोल्डिंग लाइन स्क्रीन पर दिखाई नहीं देगी।
हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple इस बार किसी बहुत बड़े इनोवेशन के बजाय, डिवाइस को प्रीमियम लुक देने पर ज्यादा फोकस कर रहा है। फोल्डेबल iPhone के डिजाइन को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी इसे अल्ट्रा-प्रीमियम फिनिश में पेश कर सकती है जो इसे सैमसंग गैलेक्सी Z Fold जैसे डिवाइसेज से अलग बनाएगा।
Apple iPhone Fold कंपनी के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकता है। हालांकि लॉन्च में अभी समय है, लेकिन लीक हुई जानकारियों से यह साफ है कि Apple इस डिवाइस को खास बनाने की पूरी तैयारी में है। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो 2026 की दूसरी छमाही में एप्पल के फैन्स को पहली बार फोल्डेबल iPhone देखने को मिल सकता है, वो भी बेहद प्रीमियम डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ।