दरोगा साहब की गंदी हरकत ने मेरठ पुलिस को किया शर्मशार, एसएसपी ने अब सिखाया यह सबक

एक दरोगा साहब ने चोरी की और यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। डाइनामाइट न्यूज़ की खबर में पढ़िए कि आगे क्या हुआ?

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 23 June 2025, 5:11 PM IST
google-preferred

मेरठ: एक ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर द्वारा एक रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान से कपड़ों से भरे चार बैग चोरी करने की घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। आरोपी दरोगा की पहचान सुमित वशिष्ठ के रूप में हुई है, जिसे अब लाइन हाजिर कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घटना मेरठ के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित हापुड़ अड्डे के पास भगत सिंह मार्केट की है। यहां फूलबाग कॉलोनी निवासी सीताराम सिंघल की रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। बीते 10 जून को दोपहर के समय दुकान पर ग्राहकों की भीड़ थी। इसी दौरान टीएसआई सुमित वशिष्ठ दुकान में दाखिल हुए और काउंटर के पास रखे कपड़ों से भरे चार बैग उठाकर वहां से चले गए। शाम को जब दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज देखा तो चोरी का खुलासा हुआ।

सीसीटीवी फुटेज में कैद पूरी वारदात

1 मिनट 51 सेकंड के सीसीटीवी वीडियो में साफ दिख रहा है कि दरोगा काउंटर के पास खड़ा होकर पहले बैगों को देखता है। फिर एक के बाद एक चार थैले उठाता है। थैला उठाने के बाद वह करीब 9 सेकंड तक वहीं खड़ा रहता है और फिर चुपचाप बाहर निकल जाता है।

फिर दी धमकी

दुकानदार सीताराम ने बताया कि वह 10 जून को ही सीसीटीवी फुटेज लेकर दरोगा सुमित के पास ड्यूटी पॉइंट पर गए। जब उनसे बैग वापस मांगे गए तो दरोगा ने चोरी से इनकार किया और मुकदमे की धमकी दी। बाद में जब दुकानदार ने फुटेज दिखाया तो करीब 10 मिनट बाद एक सिपाही चारों बैग लेकर दुकान पर आया और लौट गया। पर मामला यहीं नहीं रुका। दुकानदार ने बताया कि टीएसआई ने इसके बाद बदले की भावना से दुकान के बाहर आने-जाने वाले ग्राहकों के चालान काटने शुरू कर दिए। इससे व्यापार प्रभावित हुआ और ग्राहकों ने भी नाराजगी जताई।

व्यापारियों का फूटा गुस्सा

रविवार शाम टीएसआई के बर्ताव से परेशान व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता, व्यापारी नेता अंकुर गोयल और भाजपा नेता कमलदत्त शर्मा ने मिलकर एसएसपी विपिन ताडा को सीसीटीवी वीडियो भेजा। जिसके बाद आरोपी टीएसआई पर कार्रवाई की मांग की गई।

एसएसपी ने क्या एक्शन लिया?

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी विपिन ताडा ने सीओ सिविल लाइंस अभिषेक तिवारी को मौके पर भेजा। जिन्होंने व्यापारियों को समझा-बुझाकर शांत किया। इसके बाद एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्र से वार्ता कर आरोपी टीएसआई सुमित वशिष्ठ को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया।

Location : 
  • Meerut

Published : 
  • 23 June 2025, 5:11 PM IST