हिंदी
सीमा सुरक्षा बल में सव इस्पेक्टर के पद पर छत्तीसगढ़ के दुर्गकोंडल में तैनात 55 वर्षीय जवान अपनी साली को छोड़ने स्कूटी से औरैया जा रहा था, स्कूटी बहक जाने पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुची पुलिस एम्बुलेंस से सीएचसी दिबियापुर लेकर गई… पढ़ें पूरी खबर
सब इस्पेक्टर की स्कूटी फिसलने से मौत
Auraiya News: सीमा सुरक्षा बल में सव इस्पेक्टर के पद पर छत्तीसगढ़ के दुर्गकोंडल में तैनात 55 वर्षीय जवान अपनी साली को छोड़ने स्कूटी से औरैया जा रहा था, स्कूटी बहक जाने पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुची पुलिस एम्बुलेंस से सीएचसी दिबियापुर लेकर गई जहां से 100 सैय्या के लिए रिफर कर दिया गया वहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, कस्बे के मुहल्ला चमनगंज नई बस्ती निवासी 55 वर्षीय हलीम खा बीएसएफ की छत्तीसगढ़ के दुर्गकोंडल में 178 यूनिट में एसआई के पद पर तैनात थे, विगत 17अक्टूबर को अपने पुत्र रहीश खा की शादी के लिए छुट्टी लेकर घर आया थे। शुक्रवार की सुबह लगभग सात बजे वह अपनी साली अफसाना पत्नी इमाम उद्दीन व साली का 14 वर्षीय पुत्र अर्सलीन निवासी रजा नगर औरैया को छोड़ने जा रहा था, स्कूटी से जा रहा था। कस्बे के औरैया मार्ग पर स्थित मुरादगंज तिराह के पास पहुचा तभी स्कूटी फिसल गई और डिवाइडर से जाकर टकरा गई, जिससे तीनो लोग घायल हो गए।
परिवार वाले का रो-रोकर बुरा हाल
राहगीरो ने तत्काल पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी दिबियापुर भेजा जहां से डॉक्टरों ने अफसाना व अर्सलीन का उपचार करने के वाद उनको घर भेज दिया तथा बीएसएफ जवान हलीम खा को 100 सैय्या के लिए रिफर कर दिया। 100 सैय्या पहुचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की खबर आते ही स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल था। मृतक के एक पुत्र रहीस खान व एक पुत्री स्वीटी है। इस सम्बंध में क्राइम निरीक्षक घनश्याम सिह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतक का पुत्र है जेल में...
मृतक बीसएफ के जवान हलीम खा का पुत्र रहीस खा विगत 8 नवम्बर 2025 को कानपुर की एक दलित महिला ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमे पुलिस ने गिरफ्तार करके उसको जेल भेज दिया था। तब से वह इटावा जेल में बन्द है।