शाम से लापता थी बच्ची, रात होते-होते सामने आई सच्चाई… फिर हुआ ऐसा एक्शन जिसने सबको चौंका दिया

बुलंदशहर के सिकंदराबाद में चार साल की बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। शिकायत के तीन घंटे के भीतर मुठभेड़ के बाद दो आरोपी गिरफ्तार किए गए। दोनों घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं और मामले की जांच जारी है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 3 January 2026, 11:57 AM IST
google-preferred

Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र से एक बेहद गंभीर और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। इलाके में चार साल की एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की वारदात ने पूरे जिले को स्तब्ध कर दिया। हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिकायत दर्ज होने के मात्र तीन घंटे के भीतर ही दोनों आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

घटना के अनुसार, बच्ची देर शाम से लापता थी। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किए जाने के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो आसपास तलाश तेज की गई। कुछ समय बाद मकान के पीछे खेत के पास बच्ची का शव बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

बुलंदशहर आशिक हत्याकांड: हैंडसम पति के होते हुए पराए मर्द के साथ बनाए अवैध संबंध, घर से भी भागी; मौत से चुकानी पड़ी कीमत

किराएदारों पर जताया गया शक

मासूम के पिता ने सिकंदराबाद थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए अपने ही मकान में किराए पर रह रहे दो युवकों पर शक जताया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। शुरुआती जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार थे और इलाके में संदिग्ध गतिविधियां देखी गई थीं।

पुलिस जांच में जिन दो आरोपियों के नाम सामने आए, उनकी पहचान राजू और वीरा कश्यप के रूप में हुई है। दोनों आरोपी मूल रूप से लखीमपुर और बलरामपुर जनपद के निवासी बताए जा रहे हैं।

निर्माणाधीन कॉलोनी में छिपे थे आरोपी

सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि आरोपी कांवरा रोड स्थित एक निर्माणाधीन कॉलोनी में छिपे हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने तीन टीमों का गठन कर इलाके की घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया, उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

Bulandshahr Crime

मुठभेड़ में आरोपियों के पैर में लगी गोली

जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़

आरोपियों की फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में कार्रवाई की। इस दौरान दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें मौके पर ही काबू कर लिया गया। पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं, जिनका उपयोग आरोपियों द्वारा पुलिस पर फायरिंग के दौरान किया गया था।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस की शुरुआती पूछताछ में ही दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई तेजी से की जाएगी।

अस्पताल में भर्ती, कड़ी निगरानी

मुठभेड़ में घायल दोनों आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पुलिस अभिरक्षा में उनका उपचार चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अस्पताल और आरोपियों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

बुलंदशहर छतारी बाजार में भीषण आग: 7 दुकानें जलकर खाक, करोड़ों रुपए का नुकसान

पुलिस की तत्परता की सराहना

इस पूरे मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों ने सराहना की है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के जघन्य अपराधों में दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है, साथ ही आरोपियों के आपराधिक इतिहास और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 3 January 2026, 11:57 AM IST

Advertisement
Advertisement